कांडी. न्यायालय के निर्देश पर कांडी थाना के अवर निरीक्षक जुली टुडू व पुलिस बल ने लमारी गांव निवासी फरार अभियुक्त के घर व सार्वजनिक स्थान पर इश्तिहार चिपकाये गये. इधर इस संबंध में जानकारी देते हुए जूली टुडू बताया गया कि थाना कांड संख्या 144/ 21 दिनांक 10 नवंबर 2021 धारा 323,498 (ए)/506/34 भादवि एवं 3/4 दहेज प्रथा प्रतिषेध अधिनियम के प्राथमिक कि अभियुक्त अशोक पासवान पिता गुदाड़ी पासवान ग्राम लमारी के विरुद्ध माननीय न्यायालय गढ़वा के द्वारा निर्गत इश्तिहार का दिनांक 24 जून 2025 को उपस्थित ग्रामीण शिवकुमार राम पिता महादेव राम, मोहन रजवार पिता स्वर्गीय पति रजवार दोनों ग्राम लमारी थाना कांडी निवासी एवं अन्य ग्रामीणों की उपस्थिति में प्राथमिकी अभियुक्त अशोक पासवान के घर पर ढोल नगाड़े के साथ विधिवत इश्तिहार का तामिला कराया गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि अशोक पासवान के घर के साथ-साथ गांव के सार्वजनिक स्थल पर भी इश्तिहार चिपकाया गया है. इस दौरान अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

