30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

जागरूकता से ही होगा जनसंख्या नियंत्रण : विकास कुमार

विश्व जनसंख्या दिवस पर शनिवार को जिला स्वास्थ्य समिति ने गढ़वा सदर अस्पताल में परिवार स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन किया. इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष विकास कुमार एवं सिविल सर्जन डॉ एनके रजक ने संयुक्त रूप से किया. इस मौके पर जिप अध्यक्ष विकास कुमार ने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण तभी होगा, जब लोग जागरूक होंगे.

विश्व जनसंख्या दिवस पर परिवार स्वास्थ्य मेला का उद्घाटन

गढ़वा : विश्व जनसंख्या दिवस पर शनिवार को जिला स्वास्थ्य समिति ने गढ़वा सदर अस्पताल में परिवार स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन किया. इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष विकास कुमार एवं सिविल सर्जन डॉ एनके रजक ने संयुक्त रूप से किया. इस मौके पर जिप अध्यक्ष विकास कुमार ने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण तभी होगा, जब लोग जागरूक होंगे.

उन्होंने कहा कि इसके लिए प्रखंड व पंचायतों में घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करना होगा. उन्होंने कहा कि लोग जागरूक होंगे, तभी जनसंख्या में कमी आयेगी. जिप अध्यक्ष ने कहा कि जनसंख्या काफी बढ़ने के कारण लोगों को घर चलाने में काफी मुश्किल हो रही है. इसलिए आज के दिन लक्ष्य को पूरा करने के लिए संकल्प लेना होगा.

इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ एनके रजक ने कहा कि गढ़वा जिले में सबसे कम पुरुष नसबंदी हो रही है. इसमें अभी तक साल में 12 लोगों से अधिक नहीं हो पाता है. उन्होंने कहा कि अभी भी लोग भ्रम की स्थिति में हैं कि ऑपरेशन सिर्फ जाड़े के मौसम में होता है. जबकि ऐसा नहीं है. अब गर्मी हो या जाड़ा, सभी मौसम में महिला बंध्याकरण या पुरुष नसबंदी आदि ऑपरेशन किये जाते हैं. उन्होंने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण के लिये एक बच्चे से दूसरे बच्चे के बीच अंतराल रखें.

उन्होंने कहा कि परिवार स्वास्थ्य मेला 11 जुलाई से शुरू होकर 10 अगस्त तक चलाया जायेगा. उन्होंने कहा कि एक दिन में 10 से लेकर 18 लोगों का मात्र ऑपरेशन किया जायेगा. एसीएमओ डॉ जेपी सिंह ने कहा कि इस आपदा में सुरक्षा को देखते हुए काम करना है. उन्होंने कहा कि बाहर से आये प्रवासी मजदूर को विशेषकर परिवार नियोजन के विषय में जानकारी देनी है.

अस्पताल उपाधीक्षक डॉ रागिनी अग्रवाल ने कहा कि जनसंख्या में हो रही वृद्धि को रोकने की जरूरत है. मंच का संचालन डीपीएम प्रवीण सिंह ने किया. इस मौके पर मलेरिया सलाहकार अरविंद कुमार द्विवेदी, लेखा प्रबंधक सुधांशु कुमार, सहिया समन्वयक जेवियर एक्का, एसटीटी संजू मिश्रा, बीपीएम पिंकू कुमार, राजेंद्र राम, गुलाम मुस्तफा सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें