धुरकी. नशा नाश कारण है.नशा से जिंदगी बर्बाद हो जाती है, जिससे परिवार के लोग तबाह हो जाते हैं. इससे बचने के लिए गढ़वा जिले के पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देश पर धुरकी थाना क्षेत्र के सगमा प्रखंड अंतर्गत ग्राम कटहर कला, शारदा और आसपास के गांवों में नशा मुक्ति जन जागरुकता अभियान के तहत धुरकी थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने स्थानीय प्रमुख जिप सदस्य मुखिया,व जन प्रतिनिधियों के साथ पैदल मार्च कर बुधवार को लोगों को जागरूक किया. इस अभियान में स्थानीय जनप्रतिनिधि, मुखिया, जिला परिषद सदस्य, प्रखंड प्रमुख एवं सैकड़ों ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार के नेतृत्व में निकाले गये इस जागरूकता मार्च की सराहना की गयी. उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करते हुये कहा कि नशा न केवल व्यक्ति की शारीरिक और मानसिक सेहत को नुकसान पहुंचाता है. बल्कि परिवार और समाज को भी विखंडित करता है. उन्होंने कहा कि नशा, अपराध और बीमारियों की जड़ है, इससे बचना ही समझदारी है. इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों ने भी लोगों से अपील की कि वे खुद भी नशे से दूर रहें और अपने आसपास के लोगों को भी इसके खिलाफ जागरूक करें. थाना प्रभारी ने बताया कि यह अभियान केवल इन गांवों तक सीमित नहीं रहेगा. बल्कि पूरे धुरकी थाना क्षेत्र के सभी गांवों में चलाया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

