रंका. रंका पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना मोड़ के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाकर पशु लदे वाहन को जब्त किया है. वाहन पर सात पशु लदे हुए थे. थाना प्रभारी रवि कुमार केसरी ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि पलामू के मतौली मोड़ की ओर से एक पिकअप गढ़वा की ओर जा रहा था, जिसमें पशु थे. इसके बाद थाना मोड़ के पास बुधवार की सुबह करीब छह बजे वाहन चेकिंग लगाकर पिकअप को रोककर जांच की गयी. वहीं चालाक वाहन छोड़ कर भागने में सफल रहा. थाना प्रभारी ने बताया कि पशु क्रूरता अधिनियम के तहत वाहन मालिक व अज्ञात पशु तस्करों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

