प्रतिनिधि, गढ़वा राज्य स्तरीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में गढ़वा के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जिले का नाम रोशन किया है. दो दिवसीय यह प्रतियोगिता दो से तीन जुलाई तक रामगढ़ के इनडोर स्टेडियम में आयोजित की गयी थी, जिसमें गढ़वा के खिलाड़ियों ने कुल पांच पदक जीतकर जिले को गौरवान्वित किया है. इन पदकों में दो स्वर्ण, दो रजत और एक कांस्य पदक शामिल हैं. गढ़वा के इन खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर जिले भर में खुशी की लहर है. पदक विजेता खिलाड़ी पदक जीतनेवाले खिलाड़ियों में सुप्रिया कुमारी स्वर्ण पदक, झूलन कुमारी स्वर्ण पदक, शिविक प्रजापति एवं समीर कुमार चौबे रजत पदक तथा शाहीन परवीन ने कांस्य पदक जीते हैं. सभी पदक विजेता खिलाड़ियों को बधाई देने वालों में पूर्व मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर, किक बॉक्सिंग संघ के संरक्षक संजय कुमार सिंह, अध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता, सचिव मनोज सनसाई, वरीय उपाध्यक्ष जेबी थापा, डॉ. दिनेश कुमार सिंह, उपाध्यक्ष अरविंद दुबे, प्रभात तिवारी, रमाशंकर सिंह, सहसचिव गणेश यादव, कार्यकारी सदस्य अभय कांत, राजकुमार राम, अजीत कुमार, गढ़वा ओलंपिक संघ के अध्यक्ष शैलेन्द्र पाठक, संरक्षक राकेश पाल, अनिता दत्त, रेखा चौबे, वरीय उपाध्यक्ष उदय नारायण तिवारी, सचिव आलोक मिश्रा आदि का नाम शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

