गढ़वा. एकल अभियान की ओर से चलाये जा रहे पौधरोपण कार्यक्रम अंतर्गत रविवार को अपर समाहर्ता राज महेश्वरम ने जुटी ग्राम स्थित आरपी नर्सिंग कॉलेज के निर्माणाधीन भवन परिसर में सपरिवार पौधरोपण किया. अपर समाहर्ता राज महेश्वरम की धर्मपत्नी छाया महेश्वरम, सुपुत्र आर्यन राज, पुत्री वोमिंका राज, एकल विद्यालय के गढ़वा अंचल अध्यक्ष डॉ पातंजली केशरी सहित अन्य लोगों ने फलदार और छायादार पौधे लगाये. पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान अपर समाहर्ता राज महेश्वरम ने कहा कि प्रदूषण की समस्या से निजात पाने के लिए पौधरोपण आवश्यक है. पेड़ पौधों से हमें नि:शुल्क ऑक्सीजन मिलता है. पौधे हमें न सिर्फ ऑक्सीजन देते हैं, बल्कि फूल फल, औषधि और इमारती लकड़ियां भी देते हैं. जलवायु नियंत्रण में भी पेड़ हमें मदद करते हैं.जल संरक्षण में भी पेड़ों से सहायता मिलती है. हमें इस तरह के कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि पौधरोपण करना और इसकी सुरक्षा करना हम सबकी जवाबदेही है. अध्यक्ष डॉ. पातंजली केशरी ने कहा कि पेड़ पौधे हमें भोजन, लकड़ी के अलावा रोजगार के अवसर भी प्रदान करते हैं. मौके पर अभियान के अंचल सचिव अरुण कुमार, अंचल संस्कार शिक्षा सचिव गौतम कुमार, महिला समिति अध्यक्ष नीलू केशरी, सचिव विमला देवी, शिव देवी, रेणु देवी, रेणुका गुप्ता, लक्ष्मी देवी, ओमप्रकाश गुप्ता, संतोष कुमार, अंचल अभियान प्रमुख जितेंद्र कुमार यादव, उपेंद्र राम, राजबली पासवान, ज्योति प्रकाश, आचार्य प्रतिमा देवी, संध्या देवी, रिंकू देवी, माया देवी सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

