26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कॉफी विद एसडीएम : नशा छोड़ चुके लोग आमंत्रित

कॉफी विद एसडीएम : नशा छोड़ चुके लोग आमंत्रित

गढ़वा. सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने अपने एक घंटे के नियमित साप्ताहिक कार्यक्रम कॉफी विद एसडीएम में इस सप्ताह गढ़वा अनुमंडल क्षेत्र के ऐसे लोगों को कॉफी पर आमंत्रित किया है जो लोग कभी नशे की गिरफ्त में होते थे. नशे के कारण उनका परिवार तबाही के कगार पर पहुंच चुका था. लेकिन उन्होंने अपनी इच्छा शक्ति की बदौलत नशे को न कहा और धीरे-धीरे अब नशा मुक्त सामान्य जीवन जी रहे हैं. उन्होंने बताया कि उक्त कार्यक्रम के लिए बुधवार 12 मार्च को 11:00 से 12:00 बजे के बीच समय निर्धारित है. उन्होंने कहा कि कई बार बुरी संगत या मानसिक बिखराव के बाद युवक-युवतियां जाने-अनजाने में नशे की गिरफ्त में आ जाते हैं, लेकिन जब तक उन्हें गलती का एहसास होता है तब तक बहुत देर हो चुकी होती है. इनमें से कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जो अपनी इच्छा शक्ति और ईमानदार प्रयास से नशा छोड़ने में सफल हो जाते हैं. नशे की लत से उबर चुके ऐसे ही लोगों से अपील की जा रही है कि वे इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए इस बुधवार अनुमंडल कार्यालय जरूर आयें. एसडीएम ने कहा कि आज युवाओं में ड्रग्स का प्रचलन बहुत ज्यादा बढ़ गया है. इसके चलते न केवल लाखों भविष्य बर्बाद हो रहे हैं बल्कि हंसते खेलते परिवार भी नरक बन जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि ज्यादातर दुर्घटनाओं या अपराधों के पीछे भी नशे का प्रत्यक्ष प्रत्यक्ष योगदान होता है. ऐसे लोगों को अपने यहां कॉफी पर आमंत्रित करने के पीछे का मुख्य उद्देश्य यह है कि उन लोगों को प्रोत्साहन की अनुभूति होगी कि उन्होंने एक अच्छा काम किया है, इसलिए उन्हें आमंत्रित किया गया है. इसके अलावा उन लोगों की कहानी और उनके द्वारा नशा मुक्ति की अपील से अन्य भटके युवाओं को भी सही राह दिखाने का प्रयास किया जायेगा, जो किसी कारण से अभी नशे की गिरफ्त में है. उन्होंने आमंत्रित लोगों से अनुरोध किया कि वे चाहें तो अपने साथ अपने उस मित्र, परिजन या सलाहकार को भी साथ ला सकते हैं जिसकी अपील या हस्तक्षेप के कारण उन्हें नशे से उबरने में मदद मिली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें