मझिआंव. मझिआंव नगर पंचायत, प्रखंड क्षेत्र एवं बरडीहा प्रखंड में रविवार को हसन-हुसैन के शहादत की याद में रविवार को मुहर्रम पर्व मनाया गया. इसमें मझिआंव नगर पंचायत के ज़ामा मस्जिद, भुसुआ,करमडीह के जोगिवीर , सकरकोनी, सोनपुरवा ,घुरुआ,तलशबरिया, विडंडा,मोरबे व बरडीहा प्रखंड में आदर, सेमरी,जतरो बंजारी, सुखनदी सहित दोनों प्रखंड के कई स्थानों पर मुहर्रम का जुलूस पुरे गाजेबाजे एवं सिफर,ताजिया, धार्मिक झंडा के साथ मातमी जुलूस निकाला गया. इस दौरान सभी मुस्लिम धर्मालंबियों द्वारा पारम्परिक हथियार तलवार,गड़ासा ,फरसा सहित अन्य हथियार के साथ जुलूस में लोग शामिल हुए. निक्की डीजे, बाबा डीजे एवं अंजली डीजे द्वारा कंपटीशन में उंची ध्वनि ने एक से एक मातमी धुन बजाया. इस अवसर पर बस स्टैंड में सभी कलाकारों ने लाठी- डंडा ,तलवार भाजने सहित अन्य करतब दिखाया. वहीं जुलूस धीरे-धीरे ब्लॉक रोड स्थित कर्बला पर पहुंची और कर्बला को फेरी लगाते हुए मिलनी की. इसके साथ-साथ ताजिया एवं सिपड़ का पहलाम किया गया. इसके साथ-साथ कर्बला पर नमाज अदा कर लोगों ने अमन चैन की दुआ मांगी. इस जुलूस में महिला , बच्चे एवं बुजुर्ग सहित हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए.वहीं अंत में मझिआंव सदर एवं अन्य प्रबुद्ध नागरिकों ने शासन प्रशासन से मिलकर धन्यवाद दिया. वहीं सुरक्षा के ख्याल से पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार पुलिस इंस्पेक्टर सुनील कुमार तिवारी ने जिला से अतिरिक्त पुलिस बल मंगा कर मझिआंव, बरडीहा एवं कांडी थाना क्षेत्रों चप्पा चप्पा पर पुलिस बल एवं पदाधिकारी को लगाया. मौके पर एसआइ संजय कुमार मुंडा, चंदन प्रधान, नसीम अंसारी, एएसआइ आलोक कुमार, संजय कुमार, विद्याधर छुआ, तपेश कुमार, सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं बरडीहा प्रखंड में थाना प्रभारी ऋषिकेश कुमार सिंह सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी हर चौक चौराहों पर सुरक्षा के दृष्टि कोन से तैनात थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

