35.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटाखा दुकान बंद होने से लोगों में नाराजगी

पटाखा दुकान बंद होने से लोगों में नाराजगी

मझिआंव. मझिआंव बाजार स्थित आधा दर्जन से अधिक पटाखा दुकानों में मंगलवार को हुइ छापेमारी के बाद बुधवार को साप्ताहिक बाजार में भी पटाखा दुकानें नहीं खुली. इससे इस वर्ष होली में लगभग 20 लाख का कारोबार प्रभावित होने का अनुमान है. साथ ही साप्ताहिक बाजार के दिन भी होली की खरीदारी के लिए काफी कम लोग देखे गये. स्थानीय लोगों का आरोप है कि साल में एक बार आने वाले होली के त्योहार मे प्रशासन द्वारा पटाखा दुकान बंद किया जाना ठीक नहीं है. अब बच्चे फुलझरी एवं पटाखा नही चला सकते. अगर पटाखा दुकान बंद ही कराना था, तो एक महीने पहले चेतावनी जारी करना चाहिए था. इसके बाद दुकानदार लाइसेंस लेने की कोशिश करते. विदित हो कि पिछले दिनों रंका थाना में पटाखा दुकान में हुई आगजनी एवं मौत की घटना के बाद प्रशासन ने बगैर लाइसेंस वाले पटाखा दुकानों को बंद करने की चेतावनी दी थी. इस दौरान मझिआंव के आधा दर्जन से अधिक पटाखा दुकानों में भी छापेमारी कर चेतावनी दी गयी थी कि लाइसेंस लेने के बाद ही आप सभी पटाखा दुकान खोलें. इसके बाद से ही पटाखा दुकानदारों में हड़कंप मच गया है. इधर साप्ताहिक बाजार में भी पटाखा दुकाने बंद रहीं. बिना लाइसेंस के बिक्री नहीं होगी : इस संबंध में पूछने पर अंचल पदाधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया की रंका थाना क्षेत्र में पटाखा दुकान में हुई घटना के कारण ऊपर से ही यह आदेश है कि बगैर लाइसेंस के पटाखा की बिक्री नहीं होगी. पटाखा दुकान का लाइसेंस एसडीओ साहेब के कार्यालय से निर्गत होता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें