गढ़वा . गढ़वा अंचल के बेलचंपा में रकबा से अधिक जमीन की बिक्री किये जाने के मामले में उपायुक्त दिनेश यादव ने जांच के आदेश दिये है. उन्होंने जांच का जिम्मा गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार को सौंपा है. इस मामले को लेकर इस जमीन के दावेदार प्रभुनाथ सिंह ने उपायुक्त को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. इस पर संज्ञान लेते हुए उपायुक्त ने मामले की जांच करने का निर्देश एसडीओ गढ़वा को दिया है. प्रभुनाथ सिंह ने उपायुक्त को दिये आवेदन में कहा है कि उक्त जमीन की उनके द्वारा पूर्व में खरीदी की गयी है तथा विगत दस वर्षों से उनका उक्त जमीन कब्जा भी है. लेकिन कुछ लोग रकबा से अधिक जमीन का एलपीसी बनवाकर उनकी जमीन को भी अपना बता रहे हैं. इसके कारण उनके साथ मारपीट भी की गयी है. साथ ही घर बनाने के लिये उन्होंने मेटेरियल भी गिरा दिया है, लेकिन मकान बनाने से उन्हें बार-बार रोका जा रहा है. उन्होंने उपायुक्त से इस समस्या का समाधान करते हुए अपनी दबंगों से मुक्ति दिलाने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि जमीन रजिस्टर टू में 1.53 एकड़, खतियान में 1.56 एकड दर्शाया गया है, लेकिन 1.79 एकड़ का एलपीसी बनाकर जमीन से ज्यादा लोगों के बीच रजिस्ट्री कर दिया गया है. जांच के बाद दोषियों पर होगी कार्रवाई : एसडीओ इस मामले में जांच अधिकारी गढ़वा एसडीओ संजय कुमार ने कहा कि उन्हें जांच के लिये पत्र मिला है, यदि इस मामले में गलत हुआ है तो दोषी पर जरूर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

