पिकनिक स्थलों पर सुरक्षा को लेकर एसडीएम ने दिये निर्देश प्रतिनिधि, गढ़वा नववर्ष के अवसर पर पिकनिक मनाने वालों की संभावित भीड़ को देखते हुए सदर एसडीएम संजय कुमार ने अपने क्षेत्राधीन सभी अंचल अधिकारियों, थाना प्रभारियों एवं संबंधित स्थानीय पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये हैं. एसडीएम ने निर्देश दिया है कि संभावित पिकनिक स्थलों पर बढ़ने वाली भीड़ को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा, कानून-व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था सुनिश्चित की जाये. सभी संबंधित अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में सतर्क रहते हुए आवश्यक एहतियाती उपाय बरतेंगे, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके. एसडीएम ने युवाओं से विशेष अपील करते हुए कहा कि पिकनिक के दौरान नशे का सेवन न करें, रैश ड्राइविंग न करें, प्राकृतिक स्थलों को गंदा न करें तथा गहरे पानी वाले जलाशयों एवं नदी-तालाबों से दूर रहें. उन्होंने अभिभावकों से भी अपील की कि वे पिकनिक के दौरान अपने बच्चों पर विशेष ध्यान रखें. इसके साथ ही सभी प्रखंडों के अंचल एवं थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि यदि कहीं भी कानून-व्यवस्था से संबंधित किसी प्रकार की आवश्यकता या समस्या प्रतीत होती है, तो वे तत्काल पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करें तथा ससमय उच्चाधिकारियों को सूचित करें. एसडीएम ने स्पष्ट किया कि प्रशासन की प्राथमिकता आमजन की सुरक्षा, शांति एवं सुखद पर्व-आयोजन सुनिश्चित करना है और इस दिशा में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

