भवनाथपुर. नीलांबर पितांबर विश्वविद्यालय द्वारा अनुदानीत महाविद्यालय को मार्च 2025 को सरकार द्वारा प्राप्त होने के बाद बुधवार तक अनुदानित महाविद्यालय को हस्तांतरित नहीं होने के कारण अनुदानित महाविद्यालय के कर्मी विश्वविद्यालय के वादा खिलाफी के विरोध में चरणबद्ध आंदोलन शुरू कर दिया है. आंदोलन की पहली कड़ी में बोकारो स्टील माइन्स महाविद्यालय के सभी शिक्षकेतर नन शिक्षकेतर कर्मीयों ने काली पट्टी लगा कर अपनी अपनी कार्य सम्पन्न किया.इस अवसर पर प्रोफेसर बीबी सिंह, उमेश पाठक,अनेश सिंह,नेयाज अहमद,संगम कुमारी, शांति कुमारी, विनोद मिश्रा, प्रेम प्रकाश रमन सहित सभी कर्मी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

