19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Video: गढ़वा के गोदरमाना में पटाखा दुकान में लगी भीषण आग, 5 लोगों की मौत, हेमंत सोरेन ने शोक जताया

Massive Fire in Garhwa: गढ़वा जिले के गोदरमाना में पटाखा दुकान में लगी भीषण आग ने 5 लोगों की जान ले ली. दुकानदार पटाखा जलाकर टेस्ट कर रहा था, इसी दौरान पटाखों में आग लग गयी और देखते ही देखते पूरी दुकान चपेट में आ गयी.

Massive Fire in Garhwa: छत्तीसगढ़ की सीमा पर स्थित झारखंड के गढ़वा जिले में सोमवार को एक पटाखे की दुकान में आग लगने से 5 लोगों की मौत हो गयी. मृतकों में दुकानदार, दुकान में काम करने वाली महिला कर्मचारी और 3 ग्राहक शामिल हैं. ग्राहकों में 2 छोटे बच्चे भी थे. दोनों सगे भाई थे. पता चला है कि पटाखा दुकानदार कुश कुमार पटाखा फोड़ कर उसकी जांच कर रहा था. इसी दौरान बाहर रखे पटाखों में आग लग गयी और दुकान जल गया. डर के मारे दुकानदार उन दोनों बच्चों को लेकर अंदर चला गया. दुकान की शटर गिरा दी, जिसकी वजह से दम घुटने से दुकान में मौजूद सभी 5 लोगों की मौत हो गयी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया है.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने घटना पर शोक जताया

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस घटना पर शोक व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर लिखा कि गढ़वा के रंका प्रखंड में पटाखा दुकान में आग लगने से 5 लोगों की मौत की खबर मिली है. मरांग बुरु दिवंगत लोगों की आत्मा को शांति दें. शोकाकुल परिजनों को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें. सीएम ने कहा है कि जिला प्रशासन मामले की जांच कर रही है.

प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी : Ho Tribe: कन्या भ्रूण हत्या से कोसों दूर हो जनजाति के लोग, बेटियों के जन्म पर मनाते हैं जश्न

गढ़वा डीसी बोले – 3 नाबालिग समेत 5 लोगों की हुई है मौत

गढ़वा के उपायुक्त शेखर जमुआर ने बताया है कि 3 नाबालिग समेत 5 लोगों की मौत हो गयी है. उपायुक्त ने बताया कि रंका थाना क्षेत्र के गोदरमाना में एक दुकान के बाहर पटाखे रखे हुए थे. प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि धुआं की वजह से दम घुटने से सभी की मौत हो गयी.

पोस्टमार्टम के लिए शवों को गढ़वा सदर अस्पताल भेजा गया

गढ़वा के उपायुक्त ने कहा है कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. जिला प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवारों को सरकारी प्रावधान के तहत आर्थिक मदद दी जायेगी.

दिन में 11:30 बजे गोदरमाना बाजार के मेन रोड पर लगी आग

आज दिन में करीब 11:30 बजे गोदरमाना बाजार के मेन रोड पर वनांचल ग्रामीण बैंक के सामने स्थित कुश कुमार की पटाखों की दुकान में अचानक भीषण आग लग गयी. आग लगते ही पूरे बाजार में अफरा-तफरी मच गयी. आसपास के दुकानदार और राहगीर इधर-उधर भागने लगे.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

रामानुजगंज से आये फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने बुझायी आग

सूचना मिलते ही छत्तीसगढ़ के रामानुजगंज से दमकल गाड़ी पहुंची. फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने आधे घंटे के भीतर आग को नियंत्रित कर लिया. तब तक दुकानदार सहित 5 लोगों की मौत हो चुकी थी. घटना के बाद सभी लोगों को रामानुजगंज अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल में जांच करने के बाद डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया.

रंका थाना की पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा भेजा

रंका थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शवों को अपने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए गढ़वा सदर अस्पताल भेज दिया गया. आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है. गढ़वा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) भी घटनास्थल पर पहुंच गये हैं.

Jharkhand Fire Godarmana Garhwa News 1
दुकान में रखे सभी सामान जल गये. फोटो : प्रभात खबर

इन लोगों की हुई है मौत

मृतकों में गोदरमाना निवासी दुकानदार कुश कुमार (46), भंडरिया थाना क्षेत्र के नौका निवासी अजित केसरी (32), रंका के गोदरमाना निवासी भोला केसरी (7), नमन केसरी (9) और दुकान की कर्मचारी सुशीला केरकेट्टा (15)शामिल हैं. सुशीला रंका थाना क्षेत्र के बूढ़ापरास की रहने वाली थी. मृतकों में दो बच्चे भी हैं, जो सगे भाई थे.

इसे भी पढ़ें

10 मार्च को 14 किलो के एलपीजी सिलेंडर की आपके शहर में कितनी है कीमत, यहां देखें रेट लिस्ट

बिहार जाना हुआ आसान, रांची-जयनगर के बीच चलेगी होली स्पेशल ट्रेन, ये है रूट और टाइम-टेबल

SNMMCH में कभी भी ठप हो सकती है पाइपलाइन से ऑक्सीजन सप्लाई व्यवस्था

Jharkhand Assembly Uproar: कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर झारखंड विधानसभा में भाजपा का हंगामा

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel