गढ़वा. लियो क्लब ऑफ गढ़वा ज्ञान गंगा की ओर से मकर संक्रांति के अवसर पर जरूरतमंद लोगों के बीच लाई, तीलकूट, चूड़ा, गुड़, लड्डू का वितरण किया गया. इस मौके पर लियो सलाहकार रविंद्र जायसवाल ने कहा कि मकर संक्रांति केवल एक पर्व नहीं है, बल्कि समाज में कल्याण, दान और सहयोग की भावना को जागृत करने का संदेश है. उन्होंने कहा कि मकर संक्रांति के दिन सूर्य धनु राशि से मकर राशि में प्रवेश करता है, उन्होंने कहा कि लियो क्लब लगातार जरूरतमंदों की मदद करता है. लियो ज्ञान गंगा के जिला 322ए के उपाध्यक्ष मानस अग्रवाल ने कहा कि इस कार्यक्रम में सभी सदस्यों ने उत्साहपूर्वक सहयोग किया है. मौके पर क्लब के सचिव अंकेश गुप्ता, लियो अनुप ठाकुर, तेजस अग्रवाल, लोकेश कश्यप, शिवम कश्यप आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

