मझिआंव. नगर पंचायत क्षेत्र के स्थानीय राधाकृष्ण मंदिर के समीप स्थित मैदान में राधाकृष्ण वॉलीबॉल ओपन टूर्नामेंट सीजन-8 का फाइनल मैच खेला गया. इसमें मझिआंव की टीम ने गढ़वा टीम को 2-0 से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया. मुख्य अतिथि नगर पंचायत की पूर्व अध्यक्ष सुमित्रा देवी, खेल के संरक्षक श्री बाबा केशव नारायण दास और वॉलीबॉल जिला सचिव ओमप्रकाश तिवारी द्वारा विजेता एवं उप विजेता टीम को ट्रॉफी एवं इनामी राशि में विजेता टीम को 15 हजार एक रुपये एवं उप विजेता टीम को सात हजार एक रुपया प्रदान किया गया. मौके पर उपस्थित वॉलीबॉल संघ के सचिव ओमप्रकाश तिवारी ने कहा कि आज के खेल में बेहतर प्रदर्शन कर रहे युवकों की खेल कोटा से अधिकारी पद पर नियुक्ति हो रही है. पहले के समय में शिक्षा की तुलना में खेल को उपेक्षित दृष्टि से देखा जाता था. लेकिन आज स्थिति बदल चुकी है. उन्होंने दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बेहतरीन प्रदर्शन को लेकर बधाई दी. समीर व सौरभ बेस्ट : इस दौरान गढ़वा के बेस्ट प्लेयर ऑफ द मैच समीर सिंह एवं मैन ऑफ द सीरीज सौरभ कुमार सिंह को दिया गया. वहीं वॉलीबॉल संघ के जिला सचिव श्री तिवारी को मेडल प्रदान किया गया. इसके बाद सभी खिलाड़ियों को मेडल दिया गया. इसके साथ-साथ पूर्व के बेहतर वॉलीबॉल खिलाड़ियों को भी मेडल देकर सम्मानित किया गया. मैच में अंपायर की भूमिका अरुण कुमार तिवारी एवं संजय कुमार ने निभायी तथा संचालन रिंकू तिवारी ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है