16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड के सात गांवों की इन महिलाओं को नहीं मिलेंगे मंईयां सम्मान योजना के पैसे, भुगतान की प्रक्रिया पर क्यों लगी रोक?

Maiya Samman Yojana: झारखंड के गढ़वा जिले के रमकंडा प्रखंड के सात गांवों की 13 महिलाओं के खाते में मंईयां सम्मान की राशि भेजने की प्रक्रिया पर रोक दी गयी है. इस बाबत विभाग ने पत्र जारी कर दिया है. इसमें कारणों का जिक्र किया गया है कि किन कारणों से इन महिलाओं की राशि रोकी गयी है. बीडीओ ने पंचायत सेवकों को निर्देश दिया है कि वे लाभुकों से संपर्क करें और समस्या का समाधान करें, ताकि जल्द से जल्द राशि का भुगतान किया जा सके.

Maiya Samman Yojana: रमकंडा (गढ़वा), मुकेश तिवारी-झारखंड के गढ़वा जिले के रमकंडा प्रखंड के सात गांवों की 13 महिला लाभुकों को मंईयां सम्मान का पैसा नहीं मिलेगा. उनके खाते में राशि भेजने की प्रक्रिया रोक दी गयी है. जिन कारणों से पैसे नहीं भेजे जा रहे हैं, उन कारणों को बताते हुए विभाग ने पत्र जारी कर दिया है. पंचायत सेवकों को निर्देश दिया गया है कि वे लाभुकों से संपर्क कर जल्द से जल्द आ रही परेशानी दूर करें, ताकि उन्हें राशि भुगतान किया जा सके.

बीडीओ का पंचायत सेवकों को निर्देश


रमकंडा के बीडीओ ने इधर पत्र के आलोक में पंचायत सेवकों को इन लाभुकों से संपर्क करने को कहा है, ताकि मंईयां योजना की राशि भेजने में आ रही समस्याओं का समाधान किया जा सके. झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत महिला लाभुकों को 2500 रुपए हर महीने मिलते हैं.

ये भी पढ़ें: World Tribal Day 2025: विश्व आदिवासी दिवस पर घोषित करें राष्ट्रीय अवकाश, पूर्व मंत्री देव कुमार धान ने पीएम मोदी को लिखा पत्र

ये हैं महिला लाभुक


जिन महिला लाभुकों के बैंक खाता और आधार में समस्या आ रही है, उनमें गोबर्दाहा गांव की मुनिया देवी, रमकंडा के रिंकू बीबी, उषा देवी, लैलून बीबी, ललिता देवी, मुरखुर की अजमेरी खातून, उदयपुर की बुधनी देवी, केरवा के रीमा देवी, अर्चना देवी, रक्सी के कबिता देवी, बैरिय के चमाली देवी, बिराजपुर के परमिना खातून और सूली के अतवारी टूटी का नाम शामिल है.

ये भी पढ़ें: दीदी तुझे सलाम: रक्षाबंधन पर रुला देगी इस बहन की त्याग की कहानी, इकलौते भाई को ऐसे दी नयी जिंदगी

ये भी पढ़ें: रामगढ़ के नेमरा में गुरुजी के श्राद्धकर्म का चौथा दिन, सीएम हेमंत सोरेन ने निभायी बाबा को भोजन परोसने की रस्म

ये भी पढ़ें: दिशोम गुरु के निधन का पांचवां दिन, रामगढ़ के नेमरा में पुत्रधर्म के साथ राजधर्म निभा रहे सीएम हेमंत सोरेन

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel