24.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

मंईयां सम्मान राशि के लिए प्रखंड कार्यालय के चक्कर

मंईयां सम्मान राशि के लिए प्रखंड कार्यालय के चक्कर

Audio Book

ऑडियो सुनें

खरौंधी. मंईयां सम्मान योजना के लाभ के लिए प्रतिदिन दर्जनों महिलाएं प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगा रही हैं. लेकिन उन्हें योजना का लाभ नहीं मिल रहा है. सोमवार को खरौंधी पंचायत से शिल्पा देवी, विमला देवी, इंदा देवी व अंजिला देवी, सुंडी पंचायत से शारदा देवी, सुषमा देवी, चिंता देवी, सोमरी देवी व अनीता देवी, कूपा पंचायत से रीना देवी, तेतरी देवी, पुष्पा देवी, अनीता देवी व चंदा देवी, चंदनी पंचायत से सुकरी देवी, हेमंती देवी व कलावती देवी प्रखंड कार्यालय पहुंची थी. इन्होंने बताया कि चार से पांच बार प्रखंड कार्यालय आ चुकी हैं, लेकिन आज तक हमलोगों को मंईयां सम्मान योजना का लाभ नहीं मिल रहा है. जबकि इस योजना के लिए पंचायत में आयोजित आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में उन्लोगों ने आवेदन देकर रजिस्ट्रेशन कराया था. भाजपा नेता सह प्रमुख प्रतिनिधि राजेश कुमार रजक ने कहा कि गढ़वा उपयुक्त तथा जिला पदाधिकारी से मांग करता हूं कि इन लाभुकों की आवेदनों की जांच कर योजना का लाभ दिलाया जाये. ऐसा नहीं हुआ, तो बाध्य होकर हम लोग आंदोलन करेंगे. पहले खाता से आधार नंबर लिंक करायें : बीडीओ इस संबंध मे बीडीओ रवींद्र कुमार ने बताया कि मंईयां सम्मान योजना के लिए लाभुकों का खाता से आधार नंबर लिंक होना अनिवार्य है. जिनके खाते से आधार लिंक है, उन्हें योजना का लाभ मिल रहा है. इसलिए लाभुक पहले खाता से आधार लिंक करायें, उन्हें स्वतः राशि मिलने लगेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel