14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कंचन कश्यप अध्यक्ष व अर्चना कश्यप सचिव बनीं

कंचन कश्यप अध्यक्ष व अर्चना कश्यप सचिव बनीं

गढ़वा. कसौधन वैश्य समाज महिला मंच की अध्यक्ष शोभा कश्यप के नेतृत्व में आम बैठक शहर के पुरानी बाजार रुकमणी साहून धर्मशाला में की गयी. इसमें आगामी 23 मार्च को बंधन मैरिज हॉल में आयोजित होली मिलन समारोह पर चर्चा एवं नये सत्र के लिए महिला टीम का पुर्नगठन करने का निर्णय लिया गया. इसमें सर्वसम्मति से महिला मंच का अध्यक्ष कंचन कश्यप को बनाया गया. वहीं सचिव अर्चना कश्यप, उपाध्यक्ष नमिता कश्यप, कोषाध्यक्ष निधि कश्यप, संगठन मंत्री सीमा कश्यप, संरक्षक श्याम दुलारी कश्यप व शोभा कश्यप बनाये गये. समाज के अध्यक्ष उमेश कश्यप बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित थे. हर्ष कश्यप युवा टीम के अध्यक्ष : उमेश कश्यप ने युवा टीम के लिए हर्ष कश्यप को अध्यक्ष एवं अभिषेक कश्यप को सचिव मनोनीत किया. उन्हें टीम के गठन का निर्देश दिया गया. मौके पर वैश्य समाज के अध्यक्ष उमेश कश्यप ने कहा कि समाज की महिलाएं जागरूक हो रही हैं. हर सामाजिक गतिविधि में ये बढ़ चढ़कर हिस्सा लेती हैं. जैसे रामनवमी पर्व में शरबत पानी की व्यवस्था राम भक्तों के लिए करना, सावन माह में श्रावणी महोत्सव करना तथा महिलाओं के द्वारा रक्तदान का आयोजन इनके द्वारा किया जा रहा है. उपस्थित लोग : बैठक में ममता कश्यप, प्रीति कश्यप, मनोरमा कश्यप, कंचन कश्यप, सारिका कश्यप, सुनैना कश्यप, सोनी कश्यप मोना कश्यप व चंचला कश्यप उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel