रमना. हरिद्वार के शांतिकुंज से चला ज्योति कलश रथयात्रा जिले का भ्रमण करते हुए बुधवार को बाजार स्थित दुर्गा मंदिर पहुंचा. यहां स्थानीय लोगों ने रथ का भव्य स्वागत किया. स्थानीय श्रद्धालुओं ने स्वागत के साथ रथ का पूजन-आरती भी किया. इस अवसर पर गायत्री परिवार के प्रखंड समन्वयक उमेश प्रसाद गुप्ता ने कहा कि यह ज्योति कलश रथ यात्रा पूरे देश में भ्रमण करते हुए गढ़वा जिले के विभिन्न प्रखंडों से होते हुए रमना पहुंचा है. रथ के रमना में आने से यहां के श्रद्धालुओं को रथ का दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है. उन्होंने कहा कि अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा वर्ष 2026 तक भारत सहित पूरे विश्व में देव संस्कृति को पहुंचाने का अभियान चलाया गया है. यह इसी की कड़ी है. इस दौरान रथ पर सवार शांतिकुंज हरिद्वार से आये राजकुमार एवं संतन मिश्रा ने लोगों को रथ के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला. उपस्थित लोग : मौके पर सांसद प्रतिनिधि प्रभात कुमार, झामुमो नेता मुन्ना प्रसाद, राहुल कुमार, गुडु प्रसाद, अनिल कुमार, मिट्ठू गुप्ता, मुकेश कुमार, पवन गुप्ता व रविन्द्र प्रसाद सहित अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है