11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झूठे वादे कर सत्ता में आयी है झामुमो : भाजपा

भारतीय जनता पार्टी के मंडल इकाई बड़गड़ ने मंगलवार को राज्य की हेमंत सोरेन सरकार के विरोध में प्रखंडस्तरीय जनआक्रोश प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन कर सरकार के क्रियाकलापों के खिलाफ आक्रोश रैली एवं प्रदर्शन के माध्यम से आपत्ति दर्ज करायी

बड़गड़. भारतीय जनता पार्टी के मंडल इकाई बड़गड़ ने मंगलवार को राज्य की हेमंत सोरेन सरकार के विरोध में प्रखंडस्तरीय जनआक्रोश प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन कर सरकार के क्रियाकलापों के खिलाफ आक्रोश रैली एवं प्रदर्शन के माध्यम से आपत्ति दर्ज करायी. मंडल अध्यक्ष बजरंग प्रसाद के नेतृत्व में आयोजित तथा मंडल प्रभारी रूप निरंजन सिन्हा व कार्यक्रम प्रभारी कुंवर सिंह के मार्गदर्शन में काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने रैली एवं धरना प्रदर्शन भाग लेकर हेमंत सोरेन सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए मंडल प्रभारी रूप निरंजन सिन्हा ने कहा कि वर्तमान सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त है. हेमंत सरकार झारखंड के लोगों से झूठे वादे कर सत्ता में आयी है. मंईयां सम्मान योजना के नाम पर राज्य की महिलाओं को ठगने का काम किया है. कार्यक्रम प्रभारी कुंवर सिंह ने कहा कि हेमंत सरकार में व्याप्त भ्रष्टाचार, ध्वस्त कानून व्यवस्था, लचर बिजली पानी की व्यवस्था , अवैध बालू, पत्थर व कोयला की लूट तथा राज्य में बरोजगारी की समस्या सरकार की पहचान बन गयी है. भ्रष्टाचार का आलम यह है कि प्रखंड एवं अंचल कार्यालय में बगैर कमीशन दिये लोगों का राशन, पेंशन से लेकर अबुआ आवास, मनरेगा सहित अन्य विकास कार्य नहीं हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि बड़गड़ के विकास के लिए प्रखंड का निर्माण हुआ है, धरना के माध्यम से बड़गड़ बीडीओ से उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार को रोक कर इसे विनाश कि ओर जाने से रोकें. धरना प्रदर्शन कार्यक्रम के पश्चात बीडीओ की अनुपस्थिति में उनके प्रतिनिधि प्रखंड सहायक हिमांशु पंडित को सात सूत्री मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel