कर्मचारी शक्ति समागम कार्यक्रम का आयोजन गढ़वा. झारखण्ड ऑफिसर्स टीचर्स एंड एंप्लॉई फेडरेशन जिला ईकाई गढ़वा के तत्वावधान में राजकीय कृत रामासाहू मुख्यमंत्री उत्कृष्ट प्लस टू उच्च विद्यालय गढ़वा के प्रशाल में कर्मचारी शक्ति समागम कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुशील कुमार ने की. कार्यक्रम की शुरुआत शिबू सोरेन एवं शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर की गयी. इस मौके पर मुख्य अतिथि प्रमंडलीय संगठन सचिव झारोटेफ अजय कुमार ने कहा कि झारोटेफ संगठन सदैव कर्मचारी हित की बात करता है. आज हम सभी जिन तीन मांगों के लेकर शक्ति समागम कार्यक्रम कर रहे हैं, उसका पटाक्षेप रांची के मोरहाबादी मैदान में 21 सितंबर को हो ही जायेगा. इसलिये सभी अपनी दुगुनी ताकत के साथ अधिकाधिक संख्या में रांची पहुंचे. इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी कैशर रज़ा ने कहा कि कर्मचारी एवं शिक्षक हित की बात करने वाला संगठन झारोटेफ है. झारोटेफ की मांग बिल्कुल ही वाज़िब है. इसका वे समर्थन करते हैं. इस मौके पर जिलाध्यक्ष सुशील कुमार ने कर्मचारी शक्ति समागम कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि झारोटेफ ने अल्पकाल में ही शिक्षक एवं कर्मचारियों को कई उपलब्धियां हासिल करायी है. मौके पर झारोटेफ पलामू जिलाध्यक्ष मनोज कुमार मेहता, पुलिस मेंस एसोसिएशन के प्रांतीय नेता लालेश्वर राम, फार्मासिस्ट संघ के जिलाध्यक्ष सन्तोष कुमार मेहता एवं झारखण्ड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ जिला ईकाई गढ़वा के जिलाध्यक्ष नागेन्द्र चौधरी, प्राथमिक शिक्षक संघ गढ़वा के जिला सचिव प्रभात रंजन सिंह, बामसेफ के राज्य कार्यकारिणी सदस्य विनोद कुमार ने भी विचार रखे. कार्यक्रम का संचालन शिक्षक सत्येन्द्र राम एवं सुधीर रजक तथा धन्यवाद ज्ञापन झारोटेफ गढ़वा के कोषाध्यक्ष राजीव कुमार मिश्रा ने किया. इस अवसर पर जवाहिर प्रजापति, सीमा कुमारी, महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्षा विमला तिग्गा ने सांगठनिक गीत प्रस्तुत किया. रिपोर्ट-पीयूष तिवारी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

