गढ़वा, विनोद पाठक. झारखंड में मंगलवार को मूसलाधार बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई है. गढ़वा व पलामू में वज्रपात का कहर बरपा है. इससे दो लोगों की मौत हो गयी है, वहीं मां-बेटी समेत तीन महिलाएं घायल हो गयी हैं. वज्रपात से गढ़वा में एक लड़की की मौत हो गयी है, जबकि मां-बेटी समेत तीन लोग घायल हैं. इधर, पलामू जिले के नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र में वज्रपात से एक व्यक्ति की मौत हो गयी है.
वज्रपात का बरपा कहर
गढ़वा जिले में मंगलवार को अलग-अलग जगहों पर हुए वज्रपात में एक लड़की की मौत हो गयी और मां-बेटी सहित तीन महिलाएं घायल हो गईं, जबकि एक बछड़ा भी वज्रपात की चपेट में आ गया. रंका थाना क्षेत्र के नगारी गांव में मूसलाधार बारिश के साथ अलग-अलग जगहों पर हुए वज्रपात से हरवंश सिंह की पुत्री रेखा कुमारी (16 वर्ष) की मौत हो गयी, जबकि अन्य मां-बेटी सहित तीन लोग घायल हो गए. घायलों में देवेंद्र सिंह की पत्नी फुलकुमारी देवी, पुत्री अंशु कुमारी (6 वर्ष) व पानपति देवी घायल हो गयीं. घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में दाखिल कराया गया है, वहीं मृतका के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा सदर अस्पताल भेज दिया है.
ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान
बताया जा रहा है कि रेखा कुमारी व पानपति देवी जंगल में बकरी चराने गयी थीं. मूसलाधार बारिश होने पर रेखा एक पेड़ के नीचे छुप गयी. इसी दौरान वज्रपात हुआ. इसमें रेखा कुमारी की मौत घटनास्थल पर हो गयी, जबकि पास में खड़ी पानपति देवी घायल हो गयी, वहीं दूसरी घटना नगारी गांव में ही घर के सामने महुआ के पेड़ पर वज्रपात हुआ. इसमें घर के दरवाजे पर खड़ी मां-बेटी क्रमशः फुलकुमारी देवी व पुत्री अंशु कुमारी वज्रपात के झटके से घायल हो गयीं. इधर, जिले के रमकंडा प्रखंड मुख्यालय के बिचला टोला में भी दोपहर में वज्रपात हुआ. इसमें एक बछड़े की मौत हो गयी. रमना प्रखंड में काफी देर तक ओलावृष्टि हुई. इसमें किसानों की फसल को काफी नुकसान हुआ है.