14.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jharkhand News : गढ़वा के खोन्हरनाथ मंदिर पर्यटन स्थल के रूप में होगा विकसित, इन योजनाओं के तहत होगा काम

उपायुक्त ने खोन्हरनाथ मंदिर तीर्थ स्थल के रूप में विकसित करने, मंदिर परिसर के सुंदरीकरण व तीर्थ करने आनेवाले तीर्थ यात्रियों के लिए नागरिक सुविधा बहाल करने संबंधित कार्य, सड़क निर्माण कार्य आदि संबंधित कार्य की परियोजना और मास्टर प्लान तैयार करने के लिए सर्वेक्षण किया. मौके पर उपायुक्त राजेश कुमार पाठक अपनी पूरी टीम के साथ पहुंचे थे. मौके पर उन्होंने कहा कि इस स्थ्ल को विकसित करने का काम किया जायेगा.

Jharkhand News, Garhwa News गढ़वा : स्थानीय विधायक सह राज्य के पेयजल व स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर के प्रयास से राज्य सरकार द्वारा गढ़वा प्रखंड के प्रसिद्ध बाबा खोन्हरनाथ मंदिर को पर्यटन तीर्थ स्थल घोषित करने के बाद सोमवार को उपायुक्त मंदिर पहुंच कर जायजा लिया. इस दौरान उपायुक्त ने मंदिर में पहुंच कर दर्शन किया और मंदिर को विकसित करने को लेकर संभावानाओं की चर्चा की.

उपायुक्त ने खोन्हरनाथ मंदिर तीर्थ स्थल के रूप में विकसित करने, मंदिर परिसर के सुंदरीकरण व तीर्थ करने आनेवाले तीर्थ यात्रियों के लिए नागरिक सुविधा बहाल करने संबंधित कार्य, सड़क निर्माण कार्य आदि संबंधित कार्य की परियोजना और मास्टर प्लान तैयार करने के लिए सर्वेक्षण किया. मौके पर उपायुक्त राजेश कुमार पाठक अपनी पूरी टीम के साथ पहुंचे थे. मौके पर उन्होंने कहा कि इस स्थ्ल को विकसित करने का काम किया जायेगा.

मौके पर एनडीसी, अंचल अधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अमीन, कनीय अभियंता व एक दर्जन अन्य विभागीय कर्मी के अलावा झामुमो के केंद्रीय समिति सदस्य परेश कुमार तिवारी, जिला प्रवक्ता धीरेंद्र कुमार चौबे, मंदिर कमेटी के मनोज कुमार तिवारी, संजय कुमार तिवारी, दिलीप कुमार तिवारी, नरेश तिवारी,अरविंद तिवारी, ऋषि तिवारी, सूर्यकांत तिवारी सहित सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित थे.

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel