गढ़वा. शहर के कल्याणपुर स्थित आरपी नर्सिंग एंड फार्मेसी कॉलेज में शनिवार को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया गया. कार्यक्रम के दौरान सद्गुरु जगजीत सिंह नामधारी कॉलेज के रसायन शास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ भव्य प्रकाश पांडेय और वनस्पति विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. विनिता दीक्षित को उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया. एसएसजेएसएन कॉलेज के रसायन शास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ भव्य प्रकाश पांडेय ने कहा कि विज्ञान के क्षेत्र में भारत ने निरंतर प्रगति की है. आज विज्ञान और तकनीक की बदौलत भारत विश्व के विकसित देशों के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रहा है. उन्होंने कहा कि विज्ञान की यह यात्रा सतत प्रक्रिया है, जिसका न कोई आदि है, न अंत. वनस्पति विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. विनिता दीक्षित ने कहा कि विज्ञान हमारी दिनचर्या का अभिन्न हिस्सा बन चुका है. चाहे चिकित्सा, कृषि, व्यापार या शिक्षा हो, विज्ञान और तकनीक हर क्षेत्र में अपनी छाप छोड़ रहा है. उन्होंने कहा कि सीवी रमण द्वारा की गयी प्रकाश के प्रकीर्णन की खोज, जिसे रमण प्रभाव (रमन इफेक्ट) कहा जाता है, विज्ञान के क्षेत्र में मील का पत्थर है. विद्यार्थी अनुशासित होकर ज्ञान अर्जित करें : कल्याणपुर मुखिया अशोक चंद्रवंशी ने कहा कि विद्यार्थियों को समय का महत्व समझते हुए, अनुशासित होकर अधिकतम ज्ञान अर्जित करना चाहिए. आरपी एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट के निदेशक डॉ. पातंजली केशरी ने कहा कि विज्ञान के बिना जीवन अधूरा है. सही दिशा में सोच और वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाकर असंभव को भी संभव बनाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम जैसे वैज्ञानिकों से प्रेरणा लेकर छात्र आगे बढ़ें. उन्होंने साधारण परिवार से आकर भारत को ऊंचाइयों पर पहुंचाया. उपस्थित लोग : कार्यक्रम में प्राचार्य जेम्स मनु, अब्दुल मनान, अभिलाषा कुमारी, बबिता देवी, राहुल कुमार, सचिन कुमार, प्रद्युमन कुमार, दीपक शर्मा व राजेश विश्वकर्मा के अलावा काफी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है