केतार. मां चतुर्भुजी प्रिमियर लीग नाइट कॉस्को क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन-वन का उदघाटन समाजसेवी पंकज सिंह ने किया. मौके पर उन्होंने सभी खिलाड़ियों को बधाई और शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि खेलना न केवल शारीरिक स्वास्थ्य के लिए जरूरी है, बल्कि यह युवाओं को अनुशासन और टीम भावना भी सिखाता है. हर वर्ष इस तरह के क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन कराया जायेगा. उद्घाटन मैच नावाडीह (बिहार) और नगर उंटारी की टीम के बीच खेला गया. यहां टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नावाडीह कि टीम ने निर्धारित 12 ओवर में 149 रनों का बड़ा स्कोर बनाकर नगर उंटारी टीम को चुनौती दी. जवाबी पारी खेलने उतरी नगर उंटारी की टीम 7 ओवर में ही 50 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार गोरख को मिला.
उपस्थित लोग : मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि सुरेन्द्र प्रसाद, मुखिया मुंगा साह, प्रमोद कुमार, श्याम सुंदर बैठा, कन्हाई प्रसाद, राम प्रसाद कमलापुरी, उदय प्रसाद, अध्यक्ष बिट्टू सिंह, गौतम पाल, कमेंट्रेटर लव वर्मा, सीता राम जयसवाल, रवींद्र सोनी, सोनू सिंह, हेमंत मेहता, श्याम बिहारी राम, रामाश्रय, धीरू व अल्ताफ अंसारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है