30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

पास नहीं है, तो 500 रुपये दीजिए

झारखंड-उत्तर प्रदेश सीमा पर बिलासपुर में ड्यूटी पर तैनात मजिस्ट्रेट व पुलिस कर्मियों पर यूपी से झारखंड में प्रवेश करने वालों से कथित रूप से पैसा वसूली करने का आरोप लगा है. मुकुंद नामक व्यक्ति ने एक ट्विटर यूजर से ट्विट कर यूपी से झारखंड आने के क्रम में विढ़मगंज सीमा पर 500 रुपये मांगे जाने की शिकायत की है.

  • झारखंड-यूपी सीमा पर बिना पासवालों से पैसा वसूली का आरोप

  • ट्विटर यूजर की शिकायत पर रेस हुआ प्रशासन, पुलिसकर्मियों को लगायी फटकार

बंशीधर नगर : झारखंड-उत्तर प्रदेश सीमा पर बिलासपुर में ड्यूटी पर तैनात मजिस्ट्रेट व पुलिस कर्मियों पर यूपी से झारखंड में प्रवेश करने वालों से कथित रूप से पैसा वसूली करने का आरोप लगा है. मुकुंद नामक व्यक्ति ने एक ट्विटर यूजर से ट्विट कर यूपी से झारखंड आने के क्रम में विढ़मगंज सीमा पर 500 रुपये मांगे जाने की शिकायत की है.

मुकुंद ने इस अपने ट्विट के माध्यम से पीएम नरेंद्र मोदी, सीएम हेमंत सोरेन, झारखंड पुलिस, राज्य के मंत्री मिथिलेश ठाकुर और डीसी गढ़वा को शिकायत की है. मुकुंद ने ट्विट किया है कि उत्तरप्रदेश से आने के क्रम में विढ़मगंज बॉर्डर के पास झारखंड पुलिस ने उसे रोका और पास मांगा. पास नहीं रहने पर 500 रुपये मांगा गया.

अपनी शिकायत में उसने कहा कि वह सरकार से पूछना चाहेगा कि क्या यह पैसा सरकारी फंड में जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक इस ट्विट के बाद पुलिस हरकत में आयी और वरीय अधिकारियों के निर्देश पर थाना प्रभारी पंकज तिवारी दूसरे वाहन से वेष बदल कर मामले की जांच करने बॉर्डर पर पहुंचे. वे सीधे बॉर्डर पार कर यूपी गये और थोड़ी दूर से जब वे लौट कर झारखंड की सीमा में प्रवेश किये तो मजिस्ट्रेट और पुलिसकर्मी उनके वाहन की ओर लपके. इसी बीच किसी पुलिसकर्मी ने थाना प्रभारी को पहचान लिया.

इसके बाद बॉर्डर पर तैनात पुलिसकर्मियों के होश उड़ गये. वहां प्रतिनियुक्त कर्मियों में खलबली मच गयी. थाना प्रभारी पंकज तिवारी ने वहां से नगरऊंटारी एसडीपीओ अजीत कुमार को सूचित किया. इसके बाद बॉर्डर पर पहुंचे एसडीपीओ और थाना प्रभारी ने ड्यूटी पर तैनात मजिस्ट्रेट और पुलिसकर्मियों को जमकर फटकार लगायी.

पास के बदले मांगे थे 500

शुक्रवार की रात करीब नौ बजे ट्विटर यूजर मुकुंद के उत्तरप्रदेश से आने के क्रम में विंढमगंज बॉर्डर के पास झारखंड की सीमा में प्रवेश करने पर वहां तैनात मजिस्ट्रेट और पुलिसकर्मियों ने उनके वाहन को रोका. पहले उनसे इंट्री पास मांगा गया. मजिस्ट्रेट ने कहा कि पास नहीं है, तो 500 रुपये दीजिये. उसके बाद ही जाने दिया जायेगा. इसी बीच यूपी के जवनपुर से लोहरदगा जिला के 40 प्रवासी मजदूरों को लेकर लौट रही बस को भी बॉर्डर पर पुलिस कर्मियों ने रोककर पैसे की मांग की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें