धुरकी. उपायुक्त गढ़वा के निर्देश के आलोक में धुरकी बीडीओ जुल्फिकार अंसारी ने सोमवार को प्रखंड कार्यालय के सभागार मे प्रखंड के सभी जनप्रतिनिधि एवं प्रखंड कर्मियों के साथ बैठक की. इस दौरान बैठक में बीडीओ ने कहा कि यदि सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मनरेगा योजना में जेसीबी मशीन का उपयोग हुआ, तो अब खैर नहीं.वहीं कहा कि प्रखंड में संचालित मनरेगा योजनाओं में किसी तरह का मिशनरी व जेसीबी मशीन का उपयोग नहीं होना चाहिए. यदि इस योजना में मशीनरी का उपयोग किए जाने पर चिन्हित कर संबंधित जेसीबी के मालिक एवं मशीन पर कार्रवाई होगी. वहीं पंचायत के स्थानीय मुखिया पंचायत सचिव रोजगार सेवक सहित सभी मनरेगा कर्मियों के विरुद्ध नियम संगत कार्रवाई के लिए लिखा जायेगा. सरकारी गाइडलाइन के अनुसार मनरेगा योजना में सिर्फ तो सिर्फ निबंधित मजदूरों को काम देना है. पंचायत में सुनिश्चित करना है कि जो भी योजना चल रही है, उसमें मजदूर को अधिक से अधिक काम मिले. उन्हें काम के अभाव में पलायन न करना पड़े, यह सुनिश्चित करना पंचायत सचिव व जनप्रतिनिधियों का है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है