10.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

300 प्रज्ञा केंद्रों की आइडी निरस्त, सीएससी कार्य करने में असमर्थ

निर्धारित मानकों का पालन नहीं करने पर प्रज्ञा केंद्रों पर गिरी गाज

निर्धारित मानकों का पालन नहीं करने पर प्रज्ञा केंद्रों पर गिरी गाज प्रतिनिधि, गढ़वा जिले में प्रज्ञा केंद्रों के निर्धारित मानकों का पालन नहीं करने पर 300 केंद्रों की आइडी निरस्त कर दी गयी है. अब ये केंद्र सीएससी (कॉमन सर्विस सेंटर) से संबंधित कोई भी कार्य नहीं कर सकेंगे. यह कार्रवाई भौतिक सत्यापन के दौरान मानकों के उल्लंघन की पुष्टि होने के बाद की गयी है. सीएससी के जिला प्रबंधक, कौशल किशोर और मनीष कुमार ने जानकारी दी कि जांच के दौरान पाया गया कि कई केंद्र अपने निर्धारित स्थल पर संचालित नहीं हो रहे थे. इसके अलावा, अन्य मानकों के उल्लंघन भी सामने आये, जैसे कि निर्धारित सेवा शुल्क चार्ट का प्रदर्शित न होना, पुलिस सत्यापन प्रमाणपत्र का न होना आदि शामिल हैं. इन सभी कारणों से संबंधित केंद्रों की आइडी बंद कर दी गयी है. कौशल किशोर और मनीष कुमार ने स्पष्ट किया कि अब से सभी प्रज्ञा केंद्रों को अपने केंद्रों में स्थायी संरचना के रूप में आयरन फ्रेम सहित सीएससी कॉमन ब्रांडिंग बोर्ड अनिवार्य रूप से स्थापित करना होगा. साथ ही, राज्य सरकार और जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित दोनों सेवा शुल्क रेट चार्ट को स्पष्ट और दृष्टिगोचर स्थान पर प्रदर्शित करने का आदेश दिया गया है. उन्होंने कहा कि यदि कोई प्रज्ञा केंद्र इन मानकों का पालन नहीं करेगा, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. साथ ही यह भी निर्देश दिया गया कि प्रज्ञा केंद्र केवल उसी स्थान पर संचालित हो सकते हैं, जिसके लिए उनका पंजीकरण हुआ है. भौतिक सत्यापन के दौरान यदि यह पाया गया कि किसी केंद्र का संचालन निर्धारित स्थान से बाहर किया जा रहा है, तो उसकी आइडी तत्काल प्रभाव से बंद कर दी जायेगी. पुलिस सत्यापन प्रमाणपत्र पोर्टल पर करें अपलोड प्रज्ञा केंद्र संचालकों को सीएससी के जिला प्रबंधक के ओर से निर्देश दिया गया कि वे अपना पुलिस सत्यापन प्रमाणपत्र शीघ्र बनवाकर पोर्टल पर अपलोड करें, अन्यथा भविष्य में उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जा सकती है. यह कदम जिला प्रशासन द्वारा प्रज्ञा केंद्रों के संचालन में पारदर्शिता और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है, ताकि आम जनता को सभी सरकारी और निजी सेवाएं सही तरीके से और बिना किसी रुकावट के मिल सकें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel