भवनाथपुर. भवनाथपुर थाना परिसर में 3.50 करोड़ की लागत से बनने वाले आवास का मंगलवार को भूमि पूजन किया गया. पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडेय ने इसका भूमि पूजन किया. मौके पर भवनाथपुर अंचल के पुलिस निरीक्षक गुलाब सिंह एवं संवेदक शशिकांत चौबे भी मौजूद थे. इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि थाना परिसर में 3.5 करोड़ रुपये की लागत से पदाधिकारी व कर्मियों के लिए आवास बनाया जायेगा. फिलहाल पुलिस पदाधिकारी व उनके परिवार को रहने में काफी दिक्कत हो रही है. लेकिन इस भवन के बनने से पदाधिकारियों को काफी सहूलियत हो जायेगी. उन्होंने बताया कि संवेदक को डेढ़ वर्ष के अंदर आवास निर्माण कार्य को पूरा करना है. उपस्थित लोग : इस अवसर पर श्री वंशीधर नगर एसडीपीओ सतेन्द्र नारायण सिंह, भवनाथपुर थाना प्रभारी रंजनी रंजन, एएसआइ प्रदीप उरांव, निरंजन शर्मा, हरिहरपुर ओपी प्रभारी शफीउल्लाह अंसारी, केतार थाना प्रभारी अरुण कुमार रवानी, इंटक नेता जिलाध्यक्ष सुशील कुमार चौबे, शिव पूजन सिंह, राजेंद्र दुबे, शिव कुमार पांडेय, कामता प्रसाद, प्रदीप राउत, राजेश्वर गुप्ता, विस्थापित संघर्ष समिति अध्यक्ष विरेन्द्र साह, धर्मेन्द्र साह, जितेन्द्र चौबे, घनश्याम शुक्ला, दिलीप चौबे, नविन दुबे व सुनील चौबे सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है