विभाग को भेजा जल्द ही भेजा जायेगा प्रस्ताव प्रतिनिधि, गढ़वा भवनाथपुर की कैलान पंचायत का फुलवार गांव अब जल्द ही राज्य के पर्यटन मानचित्र पर अपनी खास पहचान बनायेगा. यहां स्थित प्राकृतिक गर्म कुंड को पर्यटन स्थल के रूप में अधिसूचित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. जिला पर्यटन विभाग ने इसका प्रस्ताव तैयार कर मुख्यालय भेजने का निर्णय लिया है. उल्लेखनीय है कि ””प्रभात खबर”” ने इस स्थल की प्राकृतिक सुंदरता को लेकर विस्तृत रिपोर्ट प्रकाशित की थी, जिसके बाद प्रशासन के स्तर से यह पहल की गयी है. फुलवार गांव चारों ओर पहाड़ों से घिरा हुआ है, जो इसकी सुंदरता में चार चांद लगाता है. जमीन से निकलने वाला औषधीय गुणों से युक्त गर्म पानी पर्यटकों के लिए मुख्य आकर्षण का केंद्र है. स्थानीय लोग इस कुंड को अत्यंत पवित्र मानते हैं. सर्दियों के मौसम में खासकर दिसंबर और जनवरी में यहां का शांत वातावरण और गर्म पानी का आनंद लेने के लिए भवनाथपुर, केतार, खरौंधी, हरीहरपुर, कांडी और मझिआंव सहित अन्य क्षेत्रों से हजारों लोग पहुंचते हैं. मकर संक्रांति पर यहां दो दिवसीय भव्य मेले का आयोजन भी होता है. अधिसूचित पर्यटन स्थलों पर सुविधाओं को होगा विस्तार उपायुक्त दिनेश यादव के निर्देश पर जिला पर्यटन पदाधिकारी दिलीप कुमार ने रविवार को श्री वंशीधर नगर और राजा पहाड़ी मंदिर सहित कई स्थलों का दौरा कर वहां की जरूरतों का आकलन किया है. जिले के अधिसूचित 26 पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों के लिए बुनियादी सुविधाएं जैसे शेड, पेयजल और शौचालय आदि उपलब्ध करायी जायेंगी. उपायुक्त का फोकस इस बात पर है कि रांची के पहाड़ी मंदिर और टैगोर हिल की तर्ज पर गढ़वा के पर्यटन स्थलों को भी एक नया स्वरूप दिया जाये. इसे लेकर पूरी सक्रियता के साथ काम किया जा रहा है. कोट फुलवार गांव स्थित गर्म कुंड का निरीक्षण किया गया है. इसे पर्यटन स्थल के रूप में अधिसूचित करने के लिए मुख्यालय को प्रस्ताव भेजा जायेगा. इस इलाके को बेहतर पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए प्रशासन के ओर से लगातार प्रयास किया जा रहा है. – दिलीप कुमार, जिला पर्यटन पदाधिकारी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

