30.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वैश्य महासम्मेलन का होली मिलन समारोह 12 को

वैश्य महासम्मेलन का होली मिलन समारोह 12 को

गढ़वा. अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन गढ़वा के तत्वावधान में होली मिलन समारोह को लेकर एक बैठक हुई. इसमें गढ़वा जिले के सभी उपजाति वैश्य समाज के जिला अध्यक्षों ने हिस्सा लिया और आयोजन की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की. सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि यह समारोह 12 मार्च बुधवार को होगा. बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष रविंद्र प्रसाद जायसवाल ने की. इसमें होली मिलन समारोह की रूपरेखा तय की गयी. कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठ जनों का सम्मान, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और सामाजिक एकता को बढ़ावा देने वाले विभिन्न आयोजन करने का निर्णय लिया गया. यह निर्णय भी लिया गया कि समाज के अधिक से अधिक लोगों को इस आयोजन से जोड़ने का प्रयास किया जायेगा. उपस्थित लोग : बैठक में कसौधन समाज के जिलाध्यक्ष उमेश कश्यप, स्वर्णकार समाज के जिलाध्यक्ष दौलत सोनी, कानू समाज के जिलाध्यक्ष रामबहादुर शाह, तैलिक साहू समाज से जिलाध्यक्ष मनीष गुप्ता, कमलापुरी समाज के जिलाध्यक्ष मनीष कमलापुरी, अग्रहरी समाज के राकेश कुमार गुप्ता, अग्रवाल समाज से हर्ष अग्रवाल व ललन सोनी, केसरी समाज के सुप्रीत बालाजी केसरी, मद्धेशिया समाज से राजकुमार मद्धेशिया, शंभू मद्धेशिया, राजेंद्र गुप्ता, अमित कश्यप व अजय आनंद, सिंदुरिया समाज से अजय लाल, टिंकू गुप्ता, नीरज कमलापुरी, आकाश केसरी, अक्षय गुप्ता, शुभम केसरी, घूरन गुप्ता व चंदन केसरी ने एकमत होकर इस आयोजन को भव्य और ऐतिहासिक बनाने का संकल्प लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें