10.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

होली रंगों का पर्व ही नहीं, एकता व भाईचारे का भी प्रतीक है : रविंद्र

होली रंगों का पर्व ही नहीं, एकता व भाईचारे का भी प्रतीक है : रविंद्र

गढ़वा. अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन गढ़वा जिला इकाई के तत्वावधान में जिलाध्यक्ष रविंद्र प्रसाद जायसवाल की अगुवाई में बंधन मैरेज हॉल में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में गढ़वा जिले के विभिन्न वैश्य उपजातियों के जिलाध्यक्षों सहित काफी संख्या में वैश्य समाज के लोग उपस्थित थे. समारोह को विशेष बनाने के लिए बंधन मैरेज हॉल को आकर्षक ढंग से सजाया गया था. वैश्य समाज के विभिन्न उप समूहों से आये गणमान्य लोगों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया. समारोह में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम, संगीत और होली के पारंपरिक गीतों की शानदार प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया. कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना और दीप प्रज्वलन के साथ की गयी. इसके बाद जिलाध्यक्ष रविंद्र प्रसाद जायसवाल ने वैश्य समाज की एकता और उन्नति को लेकर अपने विचार रखे. उन्होंने कहा कि होली सिर्फ रंगों का पर्व नहीं, बल्कि सामाजिक एकता और भाईचारे का प्रतीक है. वैश्य समाज को एकजुट होकर समाज और राष्ट्र के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देना चाहिए. इस कार्यक्रम में उपस्थित गढ़वा जिले के अन्य वैश्य उपजातियों के जिलाध्यक्षों ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किये. वक्ताओं ने वैश्य समाज की एकता, शिक्षा, व्यापार और सामाजिक उत्थान पर बल दिया. कहा कि समाज को आर्थिक और शैक्षणिक रूप से मजबूत बनाने के लिए सभी को मिलकर कार्य करना होगा. समारोह में वक्ताओं ने वैश्य समाज की समस्याओं और उनके समाधान पर भी चर्चा की. उन्होंने सरकारी योजनाओं में वैश्य समाज की भागीदारी बढ़ाने, व्यापारिक गतिविधियों को विस्तार देने और नयी पीढ़ी को शिक्षा और रोजगार के बेहतर अवसर दिलाने पर जोर दिया. मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित हुआ. समारोह के अंत में आयोजन समिति की ओर से सभी अतिथियों और समाज के प्रमुख लोगों को सम्मानित किया गया. उपस्थित लोग : इस अवसर पर विनोद शंकर अग्रवाल, उमेश कश्यप, सुरेंद्र मधेसिया, विनोद जायसवाल, रामबहादुर साह, दौलत सोनी, संतोष केशरी, मनीष कमलापुरी, हीरालाल गुप्ता, जय पटवा, मनीष गुप्ता, महेन्द्र प्रसाद, राजकुमार मधेशिया, सुरेश जायसवाल, सुभाष केशरी, रामदास मधेशिया, डॉ भोला कश्यप, राजमणि कमलापुरी व डॉ मुरली गुप्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel