गढ़वा. गढ़वा के सदर एसडीओ संजय कुमार के आवास पर होली मिलन समारोह बड़े उत्साह और हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ. इस अवसर पर जिले के कई गणमान्य लोगों, पदाधिकारियों एवं स्थानीय नागरिकों ने भाग लिया. समारोह में गढ़वा एसपी दीपक कुमार पांडेय, पूर्व मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर, भाजपा नेता अलख नाथ पांडेय, डॉ पतंजलि केसरी व सरकारी अधिवक्ता परेश कुमार तिवारी समेत कई प्रतिष्ठित लोग उपस्थित थे. कार्यक्रम की खास बात यह रही कि संगीत कला महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक होली के पारंपरिक गीत प्रस्तुत किये. इससे पूरे माहौल में रंग और उमंग की एक नयी ऊर्जा देखने को मिली. पारंपरिक ढोलक की थाप और होली गीतों की धुनों ने सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया. मौके पर अतिथियों ने कलाकारों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर गढ़वा एसपी दीपक कुमार पांडेय ने कहा कि होली प्रेम, सौहार्द और भाईचारे का त्योहार है. यह पर्व हमें आपसी भेदभाव भुलाकर एकता के रंग में रंगने का संदेश देता है. पूर्व मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने कहा कि होली समाज को जोड़ने और एकता को मजबूत करने का अवसर प्रदान करती है. उन्होंने कहा कि यह पर्व हमें प्रेम, सद्भावना और भाईचारे का संदेश देता है. हमें अपने समाज में एकता बनाये रखनी चाहिए और त्योहारों को पारंपरिक और मर्यादित रूप से मनाना चाहिए. भाजपा नेता अलख नाथ पांडेय ने कहा कि होली हमारी संस्कृति और परंपरा का प्रतीक है. इस अवसर पर सभी को आपसी गिले-शिकवे भुलाकर एक-दूसरे को गले लगाना चाहिए. उन्होंने कहा कि होली केवल रंगों का नहीं, बल्कि दिलों को जोड़ने का भी पर्व है. हमें इस परंपरा को जीवंत बनाये रखना चाहिए और नयी पीढ़ी को इसके महत्व से अवगत कराना चाहिए. डॉ पतंजलि केसरी ने कहा कि होली का त्योहार हमारे जीवन में उत्साह और नयी ऊर्जा का संचार करता है. यह केवल रंगों का खेल नहीं, बल्कि सकारात्मकता, आनंद और सामाजिक सद्भाव का संदेश भी देता है. होली मिलन समाज को जोड़ने का एक अवसर : सदर एसडीओ संजय कुमार ने कहा कि होली मिलन समारोह समाज को जोड़ने और लोगों को करीब लाने का एक अवसर है. उन्होंने कहा कि यह आयोजन हमारी परंपराओं को संजोने और सभी समुदायों को एक साथ जोड़ने का प्रयास है. होली का त्योहार हमें प्रेम, सद्भाव और भाईचारे का संदेश देता है. सबको होली की शुभकामनाएं दीं : मौके पर मानस मंडली ने एसडीओ के माता -पिता को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया. वहीं एसडीओ संजय कुमार और एसपी दीपक पांडेय ने संयुक्त रूप से होली का गीत प्रस्तुत किया, जिसे उपस्थित लोागों ने खूब सराहा, समारोह के अंत में सभी अतिथियों और गणमान्य लोगों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएँ दीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है