मझिआंव. थाना क्षेत्र अंतर्गत करमडीह – जहरसराय रोड पर भंवराहा पहाड़ के समीप तेसाम सेख के घर के पास मोटरसाइकिल दुर्घटना हो गयी. इसमें रामपुर निवासी नंदेश्वर विश्वकर्मा का पुत्र अमितेश विश्वकर्मा (19 वर्ष) की मौत हो गयी. दुर्घटना के संबंध में जानकारी देते हुए परिजनों ने बताया कि अमितेश शुक्रवार की सुबह विडंडा की ओर अपने मोटरसाइकिल से किसी कार्य के लिए गया था. वह घर वापस आ रहा था. इसी दौरान किसी वाहन ने उसे साइड से टक्कर मारते हुए फरार हो गया. इसके कुछ देर बाद जानकारी मिलते ही घायल अवस्था में उसे इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां उपस्थित चिकित्सकों के द्वारा मृत घोषित कर दिया गया. परिजनों ने बताया कि अमितेश की बड़ी बहन की इसी माह 14 अप्रैल को तिलक,और 18 अप्रैल को शादी होनी थी. पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर शव को सौंप दिया.
भूमि विवाद को लेकर मारपीट, दो सगे भाई घायल
गढ़वा. मझिआँव थाना क्षेत्र के बूढ़ीखाड़ गांव में भूमि बंटवारे को लेकर हुई मारपीट की घटना में दो सगे भाई गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में नारायण यादव का पुत्र दिनेश यादव एवं उसका भाई बैजनाथ यादव के नाम शामिल है. दोनों को इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है. घटना के संबंध में दिनेश यादव ने आरोप लगाया है कि उसके गोटिया के लोग जमीन का बंटवारा नहीं करना चाहता है. अभी तक जमीन बंटवारा नहीं होने के कारण लोगों को कठिनाई हो रही है. इस बात को लेकर मानिक यादव सुरेंद्र यादव आदि से जमीन बंटवारा करने के लिए बातचीत कर रहे थे. इसी क्रम में उक्त लोगों से आपस में नोंक झोंक हो गया. इसी बात से आक्रोशित होकर मानिक यादव, सुरेंद्र यादव, बरमेश्वर यादव, लालेश्वर यादव, संजय यादव, गुड्डू यादव,पप्पू यादव, उदित यादव, संजू यादव, छोटू यादव आदि ने मिलकर मारपीट कर दिया. घटना के बाद परिजनों ने दोनों घायलों को इलाज के लिए मझिआंव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिये गढ़वा सदर अस्पताल रेफर कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है