10.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जायंट्स ग्रुप ने बच्चों के बीच होली की सामग्री बांटी

जायंट्स ग्रुप ने बच्चों के बीच होली की सामग्री बांटी

गढ़वा. जायंट्स ग्रुप ऑफ गढ़वा ने स्थानीय खजूरी बिन टोला में कैलाश पर्वत पर जरूरतमंद बच्चों के बीच होली की सामग्री अबीर-गुलाल, मिठाई, चॉकलेट व बिस्कुट का वितरण किया. इसे पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे. मौके पर जायंट्स वेलफेयर फाउंडेशन सेंट्रल कमेटी के सदस्य अजयकांत पाठक, स्पेशल कमेटी के पूर्व सदस्य विजय केशरी, फेडरेशन 8 के पूर्व अध्यक्ष विनोद कमलापुरी, फेडरेशन के पूर्व उपाध्यक्ष मनोज केसरी व फेडरेशन के पदाधिकारी नंद कुमार गुप्ता, उपस्थित थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता गढ़वा ग्रुप के अध्यक्ष राकेश केसरी ने की. इस अवसर पर पदाधिकारियों ने कहा कि होली प्रेम और सौहार्द का त्योहार है. होली में लोग सारे गिले-शिकवे व आपसी दुश्मनी भूलकर मिलजुल कर एक हो जाते हैं और होली मनाते हैं. होली में रसायन वाले रंग, कीचड़, मोबिल आदि के उपयोग से बचना चाहिए. किसी भी व्यक्ति के साथ जबरदस्ती नहीं करना चाहिए. आंख में रंग जाने से आंखों का नुकसान हो सकता है. होलिका दहन में सारे बुराइयों को जलाकर भरपूर आनंद और पूरे उत्साहपूर्ण वातावरण में होली मनानी चाहिए. इस अवसर पर जायंट्स ग्रुप के उपाध्यक्ष अवधेश कुशवाहा एवं चंद्र भूषण सिंहा, जायंट्स के पूर्व अध्यक्ष विनोद गुप्ता सहित जायंट्स सदस्य अरविंद तूफानी, संजय ठाकुर, जितेंद्र कमलापुरी, विजय केशरी (विजय जेनरल स्टोर) व स्थानीय मुखिया श्रीकांत दुबे के साथ इस कार्यक्रम के प्रोजेक्ट चेयरमैन मनदीप प्रसाद ने सराहनीय योगदान दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel