12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विभागों के काम तेज, गढ़वा विकास के पथ पर अग्रसर : डीसी

विभागों के काम तेज, गढ़वा विकास के पथ पर अग्रसर : डीसी

गढ़वा. गढ़वा जिला मुख्यालय स्थित गोविंद प्लस टू विद्यालय के मैदान में आयोजित मुख्य समारोह में गणतंत्र दिवस पर उपायुक्त शेखर जमुआर ने झंडोत्तोलन किया. इस दौरान उन्होंने पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडेय के साथ मिलकर गणतंत्र दिवस की परेड का निरीक्षण किया. मौके पर डीसी ने अपने संबोधन में गढ़वा जिले में विभिन्न विभाग के विकास कार्यों का ब्योरा प्रस्तुत किया. उन्होंने कहा कि गढ़वा विकास के पथ पर अग्रसर है, विभिन्न विभाग तेजी से कार्य कर रहे हैं. जन कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारा जा रहा है. उन्होंने कहा कि जिले मेंं सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है. कई नयी विकास योजनाएं धरातल पर उतरने से क्षेत्र में आमुलचूल विकास देखने को मिल रहा है. उनका प्रयास है कि गढ़वा जिला विकसित जिला बन जाये. यहां स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, सिचाई समेत अन्य क्षेत्र में तरक्की हुई है. अन्य क्षेत्रों में भी वह बेहतर कार्य कर रहे हैं. मौके पर पूर्व मंत्री मिथिलेश ठाकुर समेत विभिन्न विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे. झांकी में जेएसएलपीएस प्रथम व कृषि विभाग को द्वितीय पुरस्कार गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान जेएसएलपीएस की झांकी को प्रथम स्थान प्रदान किया गया. इसके द्वारा सखी मंडल समेत अन्य कार्य भी झांकी में दिखाये गये. जबकि दूसरे स्थान पर कृषि विभाग की झांंकी रही. इसका थीम कृषि क्षेत्र में किये जा रहे कार्य थे. वहीं तृतीय पुरस्कार पुलिस विभाग की झांकी को मिला. इस झांकी में साइबर क्राइम संबंधी झलक थी. इसके अलावा पीएचइडी, स्वास्थ्य विभाग, डीटीओ कार्यालय, शिक्षा विभाग, उत्पाद विभाग व मध्य विद्यालय चिरौंजिया ने भी सुंदर झांकी प्रस्तुत की. सभी झांकियों की आम लोगों ने भी प्रशंसा की. परेड में सीआरपीएफ को पहला पुरस्कार गणतंत्र दिवस के मौके पर आयोजित परेड में सीआरपीएफ 172 बटालियन को प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया. जबकि एनसीसी नामधारी कालेज को द्वितीय तथा एसआइएस बेलचंपा को तृतीय पुरस्कार मिला. वहीं प्रभातफेरी में गोविंद उच्च विद्यालय को प्रथम, ब्राइट फ्यूचर को द्वितीय व साउथ प्वाइंट को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया. इसी प्रकार बिगुल बैँड में जीएन कांवेंट स्कूल व संगीत कला महाविद्यालय को प्रथम पुरस्कार दिया गया. शहीदों के परिजन भी हुए सम्मानित : इस अवसर पर शहीदों के स्वजनों को भी सम्मानित किया गया. इसमें शहीद नीलांबर-पीतांबर के वंशज रघुलाल सिंह, शिवलाल सिंह, अरूण सिंह व शौर्य चक्र से सम्मानित अटौला गांव निवासी शहीद आशीष तिवारी की माता आनंदी देवी शामिल हैं. अन्य क्षेत्र के लोगों का भी सम्मान : अलावा विभिन्न क्षेत्र में बेहतर कार्य करनेवाले सुमित्रा देवी, संस्कृति पाठक,सत्यम कुमार सिन्हा, शशि देवी, मार्कंडेय तिवारी, मनोज ठाकुर, विजय ठाकुर, संध्या तिवारी, नीरज केशरी, सिमरन सोनी, मधु कुमारी, राजू राम, सुशील कुमार राय व शैलेंद्र कुमार पाठक को भी सम्मानित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel