8.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

18 स्टॉल लगाकर हुआ मरीजों का मुफ्त इलाज

धुरकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लगा स्वास्थ्य मेला

धुरकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लगा स्वास्थ्य मेला धुरकी. स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में शुक्रवार को स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया. मेले का विधिवत उदघाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी बिमल कुमार सिंह, प्रखंड प्रमुख शांति देवी एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रत्नेश कुमार ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रत्नेश कुमार ने कहा कि इस मेले का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और उन्हें बीमारियों से बचाव की जानकारी देना है. बताया कि शिविर में आने वाले मरीजों की समस्याओं के त्वरित निष्पादन के लिए विशेष व्यवस्था की गयी है.शिविर के माध्यम से लोगों की जांच कर उन्हें निःशुल्क दवाइयां भी उपलब्ध करायी जा रही हैं. स्वास्थ्य मेले में कुष्ठ, टीबी, नियमित टीकाकरण, नेत्र जांच, मलेरिया और फाइलेरिया समेत विभिन्न बीमारियों से संबंधित कुल 18 स्टॉल लगाये गये थे. स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा मरीजों की जांच के साथ-साथ उन्हें बचाव के तरीके भी बताया गये. शारीरिक उपचार के साथ-साथ मानसिक शांति के लिए मेले में योग की भी जानकारी दी गयी. मेरा जीवन मेरा योग पद्धति को अपनाने के लिए ग्रामीणों को प्रेरित किया गया, ताकि वे अनुशासन और योग के माध्यम से स्वस्थ जीवन जी सकें. इस अवसर पर आयुष चिकित्सक डॉ. आलोक पांडेय, बीपीएम जागेश्वर शर्मा, अरुण ठाकुर, नेत्र सहायक प्रकाश पांडेय, पवन कुमार, मनोज कुमार, हर्षवर्द्धन सिंह, गौतम कुमार सहित विभाग के सभी स्वास्थ्य कर्मी और भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel