गढ़वा. मेराल थाना क्षेत्र के पिंडरा गांव में मंगलवार को नाली का पानी बहने को लेकर हुई दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना में एक पक्ष के महिला सहित चार लोग घायल हो गये. घायलों में ईशा मोहम्मद अंसारी उसकी पत्नी आसमा बीवी, पुत्र इनुस अंसारी, एवं उसकी पत्नी सहनाज खातून, के नाम शामिल है. सभी को इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती किया गया. घटना के संबंध में घायल इनुस अंसारी ने आरोप लगाया है कि दोनों पक्षों का सार्वजनिक भूमि में नाली का पानी बहता है और वह जाम हो जाने के बाद ईशा मोहम्मद अंसारी उसका पुत्र इनुस अंसारी उसे नाली को साफ सफाई कर रहा था. इसी कम में दूसरे पक्ष के लोग वहां पहुंचकर उसे नाली को भरने लगे. इस बात का विरोध किया तो हैदर अंसारी तौफीक अंसारी, नजीबन बीबी, समा खातून, अफसाना खातून टररीमा खातून सहित अन्य लोगों ने उक्त लोगों को धारेदार हथियार से मारपीट करने लगे. इस घटना में ईशा मोहम्मद गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद परिजनों ने स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल में भर्ती कराया. इस संबंध में घायलों ने मेराल थाने में दूसरे पक्षों के विरुद्ध प्राथमिक की दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

