12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जीएन कॉन्वेंट स्कूल में विश्व योग दिवस पर पांच दिवसीय योग कार्यक्रम संपन्न

स्थानीय जीएन कान्वेंट स्कूल में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सीबीएसई के गाइडलाइन के आलोक में पांच दिवसीय योग कार्यशाला का आयोजन हुआ

प्रतिनिधि गढ़वा स्थानीय जीएन कान्वेंट स्कूल में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सीबीएसई के गाइडलाइन के आलोक में पांच दिवसीय योग कार्यशाला का आयोजन हुआ. कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के निदेशक एमपी केशरी तथा उपप्राचार्य बसंत ठाकुर ने की. अपने संबोधन में निदेशक ने कहा कि योग दिवस हमें अपनी भाग दौड़ भरी जिंदगी में रख कर अपने भीतर झांकने और शारीरिक मानसिक तथा आध्यात्मिक संतुलन स्थापित करने के लिए प्रेरित करता है. योग दिवस के अवसर पर बच्चों में योग के प्रति जागरूकता बढ़ाने और उसे जीवन शैली का हिस्सा बनाने के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाता है. जिनमें भाषण प्रतियोगिता, निबंध, चित्रकला, पोस्टर मेकिंग, योग गीत आदि शामिल है. योग स्वस्थ जीवन का आधार है. यह केवल व्यायाम नहीं, बल्कि एक ऐसी विद्या है जो शरीर,मन और आत्मा को जोड़ने का कार्य करती है. हम सभी नित्य प्रतिदिन योग अभ्यास करते हैं तो हमारा शरीर ही नहीं बल्कि मन और आत्मा भी जुड़ जाता है. योग के फायदा को देखकर पूरे विश्व ने इसे दिल से स्वीकार किया है. पांच दिवसीय योग कार्यशाला में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक मुकेश कुमार भारती, कृष्ण कुमार, वीरेंद्र शाह, खुर्शीद आलम, नीरा शर्मा, नीलम कुमारी,सरिता दुबे, सुनीता कुमारी,रागिनी कुमारी, शिवानी कुमारी, ऋषभ श्रीवास्तव, पूजा प्रकाश, संतोष प्रसाद आदि की भूमिका सराहनीय रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel