गढ़वा. गढ़वा थाना क्षेत्र के पचपड़वा गांव में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट में दोनों पक्ष के छह लोग घायल हो गये. घायलों में एक पक्ष के स्व रामदेव पाल का पुत्र एस कुमार पाल, उसकी पत्नी कुसुम देवी, उसका पुत्र अनूप पाल, राजनाथ पाल, उसका पुत्र अनूप पाल एवं दूसरे पक्ष के पंकज कुमार पाल शामिल हैं. इन सबको गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है. घटना के संबंध में एक पक्ष के एस कुमार पाल ने कहा कि दूसरे पक्ष के प्रभु पाल व शंभू पाल आदि से जमीन को लेकर पूर्व से ही विवाद चल रहा है. इसी दौरान सोमवार को कुसुम देवी के साथ प्रभु पाल, शंभू पाल, पिंटू कुमार पाल, सिंटू कुमार पाल, प्रमुख पाल, रामरती पाल, इतवरिया देवी व मनोज पाल डायन बताकर मारपीट करने लगे. इस घटना को देखकर घर के अन्य सदस्य बीच-बचाव करने गये, तो उनके साथ भी मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया गया. घटना के बाद आसपास के लोगों के सहयोग से सभी घायलों को गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. समाचार लिखे जाने तक दूसरे पक्ष के लोग गढ़वा सदर अस्पताल नहीं पहुंच सके थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है