20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

यूरिया खाद आते ही दुकानदारों ने डीसी एसपी का नाम लेकर 320 रुपये प्रति बोरा खाद बेचा

बाजार क्षेत्र के तीन दुकानों पर यूरिया खाद्य पहुंचते ही खाद लेने के लिए मझिआंव एवं बरडीहा प्रखंड क्षेत्र के किसानों की भीड़ लग गयी.

प्रतिनिधि मझिआंव बाजार क्षेत्र के तीन दुकानों पर यूरिया खाद्य पहुंचते ही खाद लेने के लिए मझिआंव एवं बरडीहा प्रखंड क्षेत्र के किसानों की भीड़ लग गयी. वहीं काफी भीड़ लगने पर अफरातफरी जैसा माहौल पैदा होते ही कुछ देर के लिए पुलिस को भी भीड़ संभालनी पड़ी. बताते चलें कि बाजार क्षेत्र के मेहता बीज भंडार, मेसर्स जितेंद्र बीज भंडार एवं सचिन खाद्य बीज भंडार दुकानों पर मंगलवार को खाद लेने के लिए उमड़ पड़ी. वहीं दुकानदारों के द्वारा नियम संगत प्रत्येक किसानों को एक बोरी यूरिया बायोमेट्रिक लगाकर दी जा रही थी. वहीं इस दौरान किसानों ने कहा कि एक किसान को एक बोरी यूरिया (45 किलोग्राम) 320 रुपये में दी जा रही है. इस संबंध दुकानदारों ने बताया कि जिला के पदाधिकारी एवं डीलर के द्वारा कहे गए निर्धारित मूल्य 320 रुपये में किसानों से आधार लेकर बायोमेट्रिक के साथ एक बोरी यूरिया दी जा रही है. इस दौरान बहुत ऐसे किसान जिन्हें नहीं खाद नहीं मिला, तो निराश होकर वापस जाते देखे गये. प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी सुरेश सिंह ने बताया कि अभी फिलहाल मेहता खाद्य बीज भंडार, जितेंद्र खाद्य बीज भंडार को 200-200 बोरी एवं सचिन खाद्य बीज भंडार को 150 बोरी यूरिया मिली है. जो किसानों के बीच नियम संगत वितरण करना है.वहीं अधिक मूल्य के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा 45 किलोग्राम बोरी का निर्धारित मूल्य 266 रुपए है और इसी रेट में देना है. उन्होंने कहा कि अगर अधिक दाम ले रहा है तो यह गलत है. अभी तक इसकी शिकायत हमें नहीं मिली है. इधर दुकानदार किसानों से खुलेआम कहते देखे गये कि डीसी, एसपी ही 320 रु प्रति बोरा निर्धारित किये हैं. इसलिए इससे कम पर खाद बिक्री करना संभव नहीं है. इधर मझिआंव के किसानों ने उपायुक्त गढ़वा से इन खाद विक्रेताओं पर कार्रवाई करने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel