26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

उत्कृष्ट उत्पाद वाले कृषकों को किया गया पुरस्कृत

उत्कृष्ट उत्पाद वाले कृषकों को किया गया पुरस्कृत

Audio Book

ऑडियो सुनें

मझिआंव. प्रखंड कार्यालय परिसर में सोमवार को आत्मा गढ़वा द्वारा किसान मेला सह फसल प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इसका प्रखंड प्रमुख श्रीमती आरती दुबे, जिला परिषद सदस्य धर्मेंद्र सिंह, बीडीओ श्रीमती कनक, आत्मा के उप परियोजना निदेशक योगेंद्र नाथ सिंह एवं प्रखंड क्षेत्र के मुखिया ने उदघाटन किया. इस फसल प्रदर्शनी सह किसान मेला में प्रखंड क्षेत्र के किसानों द्वारा उगायी गयी उत्कृष्ट फसल जैसे चना, सरसों, लहसुन, बैंगन, लौकी, कोहड़ा, कद्दू, गेहूं, आलू व पपीता सहित अन्य फसल लायी गयी थी. इस फसल प्रदर्शनी में उपस्थित पदाधिकारियों सहित अन्य लोगों ने फसल देखकर किसानों को प्रोत्साहित किया. पुरस्कृत कर तकनीकी जानकारी भी दी गयी : तकनीकी प्रबंधक दयानंद पांडेय ने बताया कि किसान मेला सह फसल प्रदर्शनी में उत्कृष्ट उत्पादन करने वाले कृषकों को पुरस्कृत किया गया एवं कृषि हेतु तकनीकी जानकारी भी दी गयी. उन्होंने कहा कि राजकुमार चौधरी व अजय दुबे सहित महिला कृषकों, गीता देवी, सुनीता देवी, रेशमा देवी को उत्कृष्ट फसल का पुरस्कार दिया गया. वहीं अन्य कृषकों को सांत्वना पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया. उ उपस्थित लोग : किसान मेला में मुखिया शंभू पासवान, मुखिया महताब आलम, मुखिया प्रतिनिधि रमेश पासवान, इंदल सिंह, प्रखंड कृषि पदाधिकारी सह जनसेवक सुरेश सिंह, जेएसपीएसएल बीपीएम शिवकुमार उपाध्याय, कुंदन कुमार व अनंत तिवारी सहित काफी संख्या में कृषक व अन्य लोग भी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel