22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले के किसानों का अभी तक नहीं मिली राशि

जिले के किसानों का अभी तक नहीं मिली राशि

विशुनपुरा. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि एवं अन्य विकास योजनाओं को लेकर जिप सदस्य शंभु राम चंद्रवंशी ने अंचलाधिकारी सह बीडीओ राजेश कुमार एवं सभी कर्मियों के साथ प्रखंड कार्यालय के सभागार में बैठक की. इसमें सम्मान निधि सहित अन्य विकास योजनाओं की जानकारी ली गयी. बैठक के दौरान पता चला कि पीएम किसान सम्मान निधि के लाभुकों को राशि अभी तक नही मिली है. वहीं कई किसानों को अयोग्य होने का मैसेज आया है. उस पर चर्चा की गयीं. श्री चंद्रवंशी ने कहा कि बिशुनपुरा सहित अन्य प्रखंडों से जिले के बाहर के किसानों का फर्जी तरीके से निबंधन की शिकायत विभाग से की गयी थी. राज्य सरकार के निर्देशानुसार इसकी जांच चल रही है. इस कारण जिले के किसानों का अभी तक राशि नहीं मिली है. उन्होंने कहा की जल्द ही योग्य किसानों के खाते में सम्मान निधि की राशि चली जायेगी. जबकि बिचौलियों द्वारा अफवाह फैलायी जा रही है कि मैंने किसानों का नाम कटवा दिया है, जो सरासर गलत है. अंचल स्तर से किसी का पेमेंट नहीं रुका : अंचलाधिकारी राजेश कुमार ने कहा कि अंचल स्तर से किसी भी लाभुक का पेमेंट नही रोका गया है. वही लाभुको के सत्यापन के लिए एक कमेटी बनायी गयी है. यह ग्राम या पंचायत स्तर पर जाकर योग्य लाभुकों का सत्यापन करेगी. इसके बाद आगे की करवाई की जायेगी. उपरोक्त के अलावे बैठक में अबुवा आवास, पेंशन, मनरेगा सहित अन्य विकास योजनाओं पर चर्चा की गयी. बैठक में सभी अंचल एवं प्रखंड कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें