प्रतिनिधि, गढ़वा गढ़वा के उपायुक्त दिनेश कुमार यादव के नाम और तस्वीर का इस्तेमाल कर एक फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट बनाया गया है. इस अकाउंट के जरिए आम नागरिकों से मंईयां सम्मान योजना के नाम पर व्यक्तिगत विवरण, बैंक जानकारी और अन्य गोपनीय सूचनाएं मांगी जा रही हैं.सूचना एवं जन संपर्क विभाग ने इस संबंध में जानकारी देते हुए स्पष्ट किया है कि उपायुक्त या जिला प्रशासन की ओर से किसी भी सरकारी योजना के लिए इस प्रकार से कॉल या व्हाट्सएप संदेश भेजे जाने की कोई प्रक्रिया नहीं है. यह पूरी तरह से फर्जीवाड़ा और साइबर ठगी का मामला है. उपायुक्त दिनेश कुमार यादव ने गढ़वा वासियों से सतर्क रहने की अपील करते हुए कहा है कि ऐसे किसी भी संदिग्ध कॉल या मैसेज का उत्तर न दें और किसी भी परिस्थिति में अपनी व्यक्तिगत या बैंक संबंधी जानकारी साझा न करें. यदि किसी को इस प्रकार का कोई कॉल या मैसेज प्राप्त होता है, तो उसे तुरंत नजदीकी थाना या गढ़वा साइबर सेल को इसकी सूचना देनी चाहिए. जिला प्रशासन ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है और संबंधित जांच एजेंसियों को आवश्यक निर्देश भी दिये गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

