भवनाथपुर. अखिल भारतीय भुइयां समाज कल्याण समिति के बैनर तले अरसली दक्षिणी पंचायत के मजुराही गांव में शबरी माता की जयंती मनायी गयी. इसकी शुरुआत पूर्व लोकसभा प्रत्याशी ममता भुइयां, जिप सदस्य शर्मा रंजनी व बलदेव भुइयां ने माता शबरी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर की. वहीं सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया. मौके पर ममता भुईंया ने कहा कि भगवान राम की कहानी और रामायण का सार माता शबरी के बिना अधूरा है. उन्होंने शबरी की भक्ति की चर्चा भी की. कहा कि हमारा समाज काफी पिछड़ है. इसके उत्थान के लिए सभी को मिलकर काम करना होगा. अपने बच्चों को पढायें ताकि समाज को आगे बढ़ाने में वे भी सहायक हों. शर्मा रंजनी ने कहा कि माता शबरी एक आदर्श महिला थी. उन्होंने अपना जीवन भगवान राम की सेवा में समर्पित कर दिया था. इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. उपस्थित लोग : इस अवसर पर धर्मदेव ऋषि,सतिश राम, रामनाथ भुइयां, सुरेन्द्र भुइयां, बीडीसी शकील अहमद, मुफ्ती मोहम्मद खान, अख्तर खान, शिवनारायण भुइयां, मनोज कुमार भुइयां, दिनेश राम, हिरामन राम, सुमेर कुमार, हजारी कुमार, अविनाश राम व संजय राम सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

