मझिआंव. मझिआंव नगर पंचायत क्षेत्र में बरसात के आते ही जलजमाव की समस्या विकराल रूप ले चुकी है. शुक्रवार को हुई भारी बारिश के बाद वार्ड संख्या-4, 6 और अन्य इलाकों में तालाब जैसी स्थिति बन गयी. जलजमाव से लोगों को मलेरिया, डेंगू व अन्य संक्रमण रोगों के फैलने की आशंका भी सताने लगी है. पाइप बंद होने और अतिक्रमण से बिगड़ी स्थिति वार्ड संख्या-4 के राधाकृष्ण मंदिर के पास, वार्ड-6 में एचपी गैस एजेंसी के सामने मुख्य पथ, लोहरपुरवा में अयोध्या साहू के घर के पास, और बाइपास पइन के किनारे गंभीर जलजमाव देखा गया. स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर जल निकासी की समुचित व्यवस्था होती और सरकारी जमीन पर अतिक्रमण नहीं होता, तो यह स्थिति उत्पन्न नहीं होती. वार्ड-6 स्थित लोहरपुरवा गांव में ट्रांसफार्मर के पास बने नवनिर्मित पीसीसी पथ पर दो से ढाई फीट तक पानी जमा हो गया है. इस जल जमाव के कारण संतोष चंद्रवंशी, रेखा चंद्रवंशी, हेवंती देवी और शत्रुघ्न चंद्रवंशी जैसे कई लोगों के घरों में पानी घुस गया, जिससे उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ा. इस संबंध में कार्यपालक पदाधिकारी शैलेश कुमार ने बताया कि, नगर पंचायत की टीम लगातार उन इलाकों में पहुंच रही है, जहां जलजमाव की स्थिति बनी है और जल निकासी की व्यवस्था की जा रही है. लेकिन कई जगहों पर लोगों द्वारा घर बनाते समय मुख्य पाइप को बंद कर दिया गया, जिससे जल निकासी में परेशानी हो रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि जलजमाव से हर साल परेशानी होती है, लेकिन स्थायी समाधान की दिशा में कोई ठोस पहल नहीं की जाती. उन्होंने कार्यपालक पदाधिकारी से समय रहते स्थायी जल निकासी प्रणाली लागू करने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी समस्या से राहत मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

