12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जुलूस में किसी भी तरह का भड़काऊ गीत नहीं बजायें : डीसी

मुहर्रम पर्व को लेकर जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक का आयोजन उपायुक्त दिनेश कुमार यादव की अध्यक्षता में शांति समन्वय समिति के सदस्यों, मुहर्रम इंतेजामिया कमेटी के सदस्यों, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं विभिन्न जनप्रतिनिधियों के साथ की गयी

गढ़वा. मुहर्रम पर्व को लेकर जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक का आयोजन उपायुक्त दिनेश कुमार यादव की अध्यक्षता में शांति समन्वय समिति के सदस्यों, मुहर्रम इंतेजामिया कमेटी के सदस्यों, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं विभिन्न जनप्रतिनिधियों के साथ की गयी. मुहर्रम पर्व के अवसर पर संयुक्त रूप से मुहर्रम पर्व को शांति एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने हेतु विभिन्न बिंदुओं पर प्रकाश डाला. इस मौके पर विभिन्न प्रखंडों से आये विभिन्न समुदायों के कई लोगों ने बारी-बारी से मुहर्रम पर्व मनाने को लेकर पर्व के आयोजन के संबंध में जुलूस निकालने के लिए रूट चार्ट, विधि-व्यवस्था व अन्य बातों से जिले के वरीय पदाधिकारियों व अन्य उपस्थित लोगों को अवगत कराया. बैठक के दौरान मुहर्रम पर्व को लेकर विभिन्न एहतियातों को लेकर प्रकाश डाला गया. इस मौके पर किसी भी परिस्थिति में किसी तरह के भड़काऊ भाषण व भड़काऊ गाने नहीं बजाने, किसी भी जाति व धर्म को ठेस पहुंचाने वाले गीत नहीं बजाने की सख्त हिदायत की गयी. अफवाहों को फैलाने वालों पर कड़ी निगरानी रखने की बात कही गयी. सभी को विशेषकर सोशल मीडिया पर सावधानी बरतने की बात कही गयी. बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री कुमार द्वारा लॉ एंड ऑर्डर की पूरी व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने की बात कही गयी. उन्होंने संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक जुलूस आयोजकों से समन्वय स्थापित कर लें कि जुलूस निर्धारित रूट से ही निकाला जायेगा. किसी भी प्रकार के आपत्तिजनक पोस्ट व तथ्यों को नहीं फैलाने की बात कही गयी.पर्व मनानेवाले लोगों से लॉ एंड आर्डर का सम्मान करने को कहा गया. शांति समिति के सदस्य व मुहर्रम इंतजामिया कमेटी के सदस्यों ने मुहर्रम के दौरान डीजे का प्रयोग नहीं करने की बात कही गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel