8.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बांसडीह खुर्द में ठप पड़े हैं विकास कार्य, पेयजल की भी समस्या

प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम में ग्रामीणों ने खुलकर रखीं समस्याएं, व्यवस्थाओं पर उठायें सवाल

प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम में ग्रामीणों ने खुलकर रखीं समस्याएं, व्यवस्थाओं पर उठायें सवाल

संदीप कुमार, केतार (गढ़वा)

केतार के बांसडीह खुर्द गांव में आयोजित ””प्रभात खबर आपके द्वार”” कार्यक्रम में ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं का खुलकर उल्लेख किया. यहां पर लोगों ने एकजुट होकर कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ सही तरीके से ग्रामीणों तक नहीं पहुंच पा रहा है. ग्रामीणों ने प्रमुख समस्याओं को सामने रखा, जिनमें कृषि, शिक्षा, पेयजल, बुनियादी ढांचे की खामियां शामिल थीं. गांव के किसानों ने बीज वितरण की व्यवस्था पर सवाल उठाये. ग्रामीण शंभू साह ने कहा कि सरकारी बीज गांव तक नहीं पहुंच पाता, जिससे उन्हें बाजार से महंगे दामों पर बीज खरीदने पड़ते हैं. इसी मुद्दे पर योगेंद्र साह ने आरोप लगाया कि किसान मित्र द्वारा चना बीज का वितरण निष्पक्ष तरीके से नहीं किया जा रहा, जिससे पात्र किसान वंचित रह जाते हैं. इसके अलावा बैजनाथ साह ने कहा कि वित्तीय संकट के कारण गांव के छोटे-मोटे विकास कार्य भी ठप पड़े हैं, जिससे विकास की गति धीमी हो गयी है. गांव में जल जीवन मिशन की स्थिति अत्यंत खराब है. डीएम गुप्ता ने बताया कि संवेदक जल मीनार का काम अधूरा छोड़कर फरार हो गया है. इसके कारण न तो पीने का पानी उपलब्ध हो पा रहा है और न ही सिंचाई की सुविधा मिल रही है. ग्रामीणों ने जलजमाव से बचने के लिए मुख्य सड़कों के किनारे पक्की नालियां बनाने की मांग भी की.

ठंड में कंबल नहीं मिलने से ठिठुर रहे लोग

सरकारी कल्याणकारी योजनाओं का असर जर्जर भवनों में रह रहे परिवारों पर स्पष्ट दिख रहा है. सुदामा मुसहर, भोला मुसहर, कमल, कविता और पिंकी ने बताया कि वे एक खस्ताहाल भवन में रह रहे हैं, जिसकी दीवारें कभी भी गिर सकती हैं. इस भवन में गेट तक नहीं है, जिससे सुरक्षा की समस्या बनी रहती है. इस कड़ाके की ठंड में इन परिवारों को प्रशासन से कंबल तक नहीं मिल पाया है, जिससे वे रातें ठिठुरकर बिता रहे हैं.

सड़क की खस्ता हालत, पर्वों पर होती है परेशानी

कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने बुढी खोह सूर्य मंदिर जाने वाली सड़क की हालत पर भी चिंता जतायी. अमेरिका साह, लक्ष्मण साह और सुनील साह ने कहा कि यह सड़क न केवल मवेशियों को जंगल ले जाने का मुख्य मार्ग है, बल्कि छठ और अन्य धार्मिक त्योहारों पर पूरा गांव इसी रास्ते से मंदिर जाता है. सड़क की खराब स्थिति के कारण श्रद्धालुओं को काफी परेशानी हो रही है.

………..

स्थानीय लोगों ने कहा

धीमी गति से चल रही कंबल वितरण की प्रक्रिया: जयराम

विधानसभा क्षेत्र के यूथ कांग्रेस अध्यक्ष जयराम चंद्रवंशी ने कहा कि बांसडीह सहित पूरे प्रखंड में कंबल वितरण की प्रक्रिया काफी धीमी गति से चल रही है, जिससे गरीब लोगों को काफी परेशानी हो रही है. प्रशासन को अविलंब जरूरतमंदों को चिह्नित कर राहत पहुंचानी चाहिए.

परसोडीह उच्च विद्यालय में कमरों की कमी : नागेंद्र

समाजसेवी नागेंद्र ठाकुर ने कहा कि परसोडीह उच्च विद्यालय में कमरों की कमी है. क्षेत्र में बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है. विद्यालय के अधूरे भवन का निर्माण जल्द पूरा किया जाना चाहिए. हालांकि इस ओर प्रशासन का ध्यान नहीं है.

नल-जल योजना के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति हुई: अनिल

पूर्व मुखिया अनिल पासवान ने कहा कि नल-जल योजना के नाम पर परसोडीह पंचायत में सिर्फ खानापूर्ति की गयी है. क्षेत्र में दर्जनों अधूरे जलमीनार विभागीय लापरवाही का प्रमाण हैं. प्रशासन को इस ओर ध्यान देने की सख्त जरूरत है.

सिधवा धाट के पास प्रस्तावित स्थान पर बने खेल मैदान: राकेश

समाजसेवी राकेश पासवान ने कहा कि युवाओं की प्रतिभा को निखारने के लिए खेल मैदान काफी जरूरी है. सिधवा घाट के पास प्रस्तावित स्थान को खेल मैदान के रूप में विकसित किया जाना चाहिए, जिससे इलाके से युवाओं को अपनी प्रतिभा निखारने में मदद मिल सके.

गांव में सामुदायिक शौचालय का निर्माण बेहद जरूरी : अक्षय

ग्रामीण अक्षय गुप्ता ने कहा कि गांव में सार्वजनिक स्वच्छता के नाम पर कुछ भी नहीं है. इलाके में एक सामुदायिक शौचालय का निर्माण होना अति आवश्यक है. इससे इलाके के लोगों को राहत मिलेगी. इस ओर विभाग को ध्यान देने की जरूरत है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel