12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रतिबंध के बाद भी मुहर्रम जुलूस में बजाया डीजे, प्राथमिकी दर्ज

मुहर्रम के जुलूसों में डीजे बजाने को लेकर गढ़वा व मझिआंव थाना में दो अलग-अलग मामले दर्ज कराये गये हैं

प्रतिनिधि, गढ़वा मुहर्रम के जुलूसों में डीजे बजाने को लेकर गढ़वा व मझिआंव थाना में दो अलग-अलग मामले दर्ज कराये गये हैं, जिसमें छह संचालकों पर डीजे बजाने का आरोप है. बताया गया कि गढ़वा थाना में दंडाधिकारी सुरेश चौधरी ने तीन संचालकों के खिलाफ डीजे बजाने की शिकायत दर्ज की है, वहीं मझिआंव थाना भुसुआ, सकरकोनी एवं चंदना के जुलूस में डीजे बजाने की एक अन्य शिकायत दर्ज कराया गया हैं. गढ़वा के एसडीएम संजय कुमार ने बताया कि मुहर्रम के पहले ही सभी कमेटियों को स्पष्ट रूप से बता दिया गया था कि यदि डीजे प्रतिबंध का उल्लंघन होगा, तो कार्रवाई की जायेगी. इसे लेकर सभी दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारी को भी स्पष्ट निर्देश दिया गया था कि यदि कहीं पर भी डीजे प्रतिबंध के न्यायिक निर्देश का उल्लंघन हुआ, तो अनिवार्य रूप से प्राथमिकी दर्ज की जाये. इसी आलोक में यह कार्रवाई की गयी है.

लोगों ने खुद की पहल : एसडीएम

संजय कुमार ने कहा कि इस बार मुहर्रम में सुखद बात यह रही कि ज्यादातर कमेटियों की ओर से अपने वॉलिंटियर्स को भी बता दिया गया था कि डीजे प्रतिबंधित है. इसलिए पूरे अनुमंडल में जुलूस के दौरान डीजे बजने के न के बराबर मामले आये है. हालांकि दूर दराज और गांव देहात में छिटपुट सूचना मिली हैं. उन्होंने कहा कि यह एक सकारात्मक संदेश है, जब किसी समाज के लोग खुद आगे बढ़कर खतरनाक कानफोड़ू डीजे के खिलाफ स्वैच्छिक रूप से अपील करने के लिए सक्रियता के साथ आगे आ रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel