केतार. बलिगढ़ पंचायत की मुखिया ललिता देवी की अगुवाई में मुखिया प्रतिनिधि मनोरंजन गुप्ता व पंचायत के दर्जनों ग्रामीण विधायक अनंत प्रताप देव के आवास पहुंचे. इस दौरान ग्रामीणों ने विधायक को आठ सूत्री मांग पत्र सौंपकर क्षेत्र की बुनियादी समस्याओं से अवगत कराया. मांगों में प्रखंड के इकलौते स्वतंत्रता सेनानी नन्हक साह की प्रतिमा ब्लॉक परिसर में स्थापित करने की मांग की गयी. साथ ही बलिगढ़ में उपस्वास्थ्य केंद्र के निर्माण समेत अन्य मांग शामिल है. प्रतिनिधिमंडल में परमेश्वर साह, लल्लू साह, नेमचंद साह. रमेश साह, नन्हाई साह, सिकंदर साह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

